रायपुर: इसी हफ्ते होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दो नए मंत्रियों के साथ विभागों में भी बदलाव के संकेत, कुछ नेताओं को संसदीय सचिव भी बनाए जाने की अटकलें. दिल्ली से मिली मंत्रिमंडल विस्तार पर हरी झंडी, रायपुर और बस्तर से हो सकते हैं एक-एक मंत्री, जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश.
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...