Advertisment

CG by-election vote counting : कवर्धा नगर पालिका में कांग्रेस, रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी की जीत, छत्तीसगढ़ उपचुनाव में यह है सीटों की स्थिति

CG by-election vote counting : कवर्धा नगर पालिका में कांग्रेस, रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी की जीत, छत्तीसगढ़ उपचुनाव में यह है सीटों की स्थिति, CG by-election vote counting

author-image
Bansal News
CG by-election vote counting : कवर्धा नगर पालिका में कांग्रेस, रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी की जीत, छत्तीसगढ़ उपचुनाव में यह है सीटों की स्थिति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के 14 नगरीय निकायों में सोमवार 9 जनवारी को हुए मतदान के बाद आज जनवरी को वोटो की गिनती जारी है। प्रदेश के कुल 14 नगरीय निकायों के15 वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान किया गया था, जिसमें मतदाताओं ने 15 पार्षद, 127 सरपंच और 597 पंच के लिए मत दान किया। कुल 12 जिलों में हुए इस मतदान का नतीजा आज आएगा, जिसके लिए वोटो की गिनती जारी है।

Advertisment

इस बीच खबर है कि बिलासपुर में वार्ड क्रमांक 16 पार्षद पद के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां गरीय निकाय उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को आखरी राउंड में जीत मिली। श्रद्धा जैन 232 वोट से जीतीं हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनिता कश्यप को हराया।

इधर, कवर्धा नगर पालिका उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है। वार्ड क्रमांक 19 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव 280 वोट से जीतीं। उन्हों ने बीजेपी के शैला ठाकुर को हराया।

रायगढ़ नगर निगम के उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। वार्ड क्रमांक 27 से बीजेपी प्रत्याशी सरिता ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी रानी सोनी को 264 वोटों से हराया। बाजेपी में जश्न का माहौल।

Advertisment

सक्ती में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 7 से बीजेपी को जीत मिली। यहां बीजेपी के पंकज सांवड़िया 48 वोटों से जीते।
- बीजेपी 186
- कांग्रेस 138
- रिजेक्ट 5

चिरमिरी- कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी जीते
मनेंद्रगढ़- वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस के सपन महतो 310 मतों से जीत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। 12 जिलों के 14 निकायों के परिणाम लगातार आ रहे हैं। निकाय के मुख्यालय में मतगणना की जा रही है। निकाय उपचुनाव में 73.66 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Advertisment

हालांकि, नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस और बीजेपी लगभग बराबरी पर बनी हुई हैं। बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई। बाराद्वार नगर पंचायत में बीजेपी की जीत और कवर्धा और चिरमिरी में कांग्रेस का कब्जा हुआ है।

खबर में अपडेट जारी है।

cg bjp by-election continues candidate vote counting CG by-election vote counting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें