Advertisment

CG Bus Panic Button: महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला, कमांड सेंटर तैयार, तुरंत मिलेगी सहायता

रायपुर। CG Bus Panic Button: छत्तीसगढ़ में महिला यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है। बसों में जीपीएस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

author-image
Bansal News
CG Bus Panic Button: महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला, कमांड सेंटर तैयार, तुरंत मिलेगी सहायता

रायपुर। CG Bus Panic Button: छत्तीसगढ़ में महिला यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है। परिवहन विभाग की पहल पर बसों में जीपीएस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे। जीपीएस से आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी। बसों के रूट की पल-पल की जानकारी भी मिल सकेगी। पैनिक बटन दबाने से तुरंत ही पुलिस सहायता मिल सकेगी।

Advertisment

आपातकालीन स्थिति में सहायता

दरअसल, छग में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बस और यात्री बसों में यह सुविधा देने जा रहा है। जीपीएस और पैनिक बटन सिस्टम के लिए कमांड सेंटर तैयार किया जा चुका है। आपातकालीन स्थिति महिलाएं इस पैनिक बटन का उपयोग कर सकेंगी।

क्या होता है पैनिक बटन

पैनिक बटन का मतलब होता है घबराहट। जब आप किसी ऐसी स्थिति में हों, जहां आपको हेल्प करने के लिए कोई नहीं है। तब पैनिक बटन का उपयोग कर सकते हैं। बटन दबाते ही इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच जाएगी और बस को ट्रैक कर लिया जाएगा। वाहन को ट्रेस करके किसी भी तरह की घटना को रोका जा सकेगा।

कैसे काम करता है पैनिक बटन

बस में यदि कोई समस्या आती है तो वाहन में लगे पैनिक बटन को दबाना होगा। बटन दबते ही आपकी लाइव लोकेशन वाहन की डिटेल पुलिस तक पहुंच जाएगी। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम उस लोकेशन की सूचना उस क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों को देगा। लोकेशन को ट्रैक करते हुए घटना स्थल पर पुलिस पहुंच जाएगी।

Advertisment

पैनिक बटन क्यों है जरूरी

यात्री वाहनों में पैनिक बटन महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ जैसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किया जाता है। आपात स्थिति में यात्रियों की मदद के लिए पैनिक बटन बड़ा कारगर साबित होता है। अब छत्तीसगढ़ में भी बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 

CG News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, यह रखीं मांगें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का MP दौरा, “वत्सल भारत” संगोष्ठी में होंगीं शामिल

Advertisment

Anupam Kher ने शेयर किया अपना नया लुक, अगली फिल्म में निभाएंगे ये किरदार

Shajapur News: श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त, दिए निर्देश

Congress Satyagraha: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह, छग में इस जगह होगा सत्याग्रह

women passengers cg big decision for women passengers safety cg bus cg bus panic button cg panic button command center women passengers safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें