Advertisment

CG Bus Accident: कांकेर में बस-ट्रक की भिड़ंत,14 घायल, सड़क पर खड़े ट्रक में बस ने मारी टक्कर, रायपुर आ रही थी बस

Chhattisgarh Kanker Bus Truck Accident Update: नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Car Accident: VIP रोड पर चेकिंग से बचने युवकों ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, कार पलटी, पुलिसकर्मी का पैर टूटा

CG Bus Accident

हाइलाइट्स

  • कांकेर में बस-ट्रक टक्कर, 14 घायल

  • ड्राइवर और बहन गंभीर, रायपुर रेफर

  • ट्रक की रेडियम पट्टी ढकी थी

Advertisment

CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 4 बजे की है। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया और टक्कर हो गई।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। संजीवनी 108 और हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से सभी घायलों को कांकेर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें बस ड्राइवर और उनकी बहन को ज्यादा चोट आई है, जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। ​​​बस सुकमा से रायपुर आ रही थी।

[caption id="attachment_915816" align="alignnone" width="924"]publive-image घायल बस ड्राइवर को रायपुर रेफर किया गया।[/caption]

Advertisment

ड्राइवर और उसकी बहन की हालत गंभीर

हादसे में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर सहित कुल 14 यात्री घायल हुए। सभी को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक और उनकी बहन को गंभीर चोटों के चलते रायपुर रेफर किया गया।

अंधेरे में नहीं दिखा बस ड्राइवर को ट्रक

बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने के कारण रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिससे अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब तक बस की हेडलाइट में ट्रक नजर आया, तब तक ब्रेक लगाने का समय नहीं था।

महिंद्रा ट्रेवल्स की थी बस

हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी दीपक साव मौके पर पहुंचे और टीम के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस हटाई गई और यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में रायपुर भेजा गया।

Advertisment

'सड़क पर ट्रकों की पार्किंग दुर्घटनाओं की बड़ी वजह'

[caption id="attachment_915823" align="alignnone" width="795"]publive-image केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी।[/caption]

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़क पर ट्रकों की पार्किंग दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है और कई ट्रक लेन अनुशासन का पालन नहीं करते हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कही थी। इस सब के बावजूद छत्तीसगढ़ में इस अव्यवस्था सुधार नहीं हुआ है। 16 अक्टूबर की सुबह कांकेर में हुआ बस हादसा भी सड़क पर खड़े ट्रक की वजह से ही हुआ है।

ये भी पढ़ें: CG Vyapam Exam 2026: परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, 9 महीने में होंगे 31 एग्जाम, Nursing कॉलेजों में प्रवेश अब 17 अक्टूबर तक

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से अगले 24 घंटे में मानसून की विदाई तय, फिर कुछ दिन सामान्य रहेगा मौसम

CG Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ से अगले 24 घंटों में मानसून की पूरी तरह वापसी तय मानी जा रही है। आज यानी 16 अक्टूबर से प्रदेश में वर्षा की एक्टिविटी तेजी से कमी आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब लगभग समाप्ति की ओर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी हो जाएगी। इसके बाद बारिश का सिलसिला थम जाएगा और राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी और दिन में उमस भरा मौसम देखने को मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

CG Bus Accident Chhattisgarh Highway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें