/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-02-at-4.57.53-PM.jpeg)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बस के एक गड्ढे में गिरने से बस में सवार 12 पुलिस जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से चार की हालत गंभीर है। सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मैनपाट और आमगांव के मध्य बस के गड्ढे में गिरने से मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 12 जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार जवानों की हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि ये जवान मुंगेली जिले में रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मैनपाट से 38 जवान एक बस में सवार होकर मुंगेली जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे और इसी दौरान यह घटना हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे में घायल आठ जवानों को मामूली चोट आई है और वहीं गंभीर रूप से घायल चार जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें