Advertisment

CG Budget session second day : हंगामे के बीच गूंजा धर्मांतरण और नक्सलवाद का मुद्दा

हंगामे के बीच गूंजा धर्मांतरण और नक्सलवाद का मुद्दा, CG Budget Session Second Day: The issue of conversion and Naxalism between the uproar

author-image
Bansal News
CG Budget session second day : हंगामे के बीच गूंजा धर्मांतरण और नक्सलवाद का मुद्दा

CG Budget session second day

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन हुई हंगामेदार शुरुआत के बाद भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। विपक्ष के विधायकों ने गर्भ गृह में बैठकर भजन गाया। रघुपति राघव राजा राम का गाना गया। यहां बता दें कि विपक्ष ने सीजी सरकार पर नक्सल समर्थक होने का बड़ा आरोप लगाया है। गर्भगृह में पहुंचकर नारे लगाए। इसी हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी रही। हंगामा कर रहे निलंबित सदस्यों को उपाध्यक्ष ने सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया।

Advertisment

इससे पहले सदन की कार्यवाही के दौरान बस्तर में हुए धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया गया। साथ ही भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में भी विपक्ष द्वार हंगामा किया गया। नारेबाजी के बीच सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस जारी रही। बता दें कि सदन में बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रदेश में तेज हुई नक्सली गतिविधिओं के मामले को उठाया गया, जिसमें बीजेपी नेताओं की हत्या के साथ ही कांग्रेस नेताओं की भी हत्या पर सत्ता पक्ष के सदस्यों से कहा गया कि- थोड़ा शर्म करो। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस विषय पर स्थगन लाकर चर्चा कराई जाए।

Budget session

कुछ खास बातें

- दूसरे दिव सत्र की शुरुआत होते ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा हंगाम शुरू कर दिया गया,जिसके चलते सदन की कार्यवाही को चार बार स्थगित भी करना पड़ा।
- विधायक प्रीतम राम द्वारा अनियमित कर्मचारियों के नियमित का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा- कमेटी गठित हुई है।
- भारतीय जनता पार्टी ने टार्गेट किलिंग के साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सावाल खड़े किए। सरकार से इसप जवाब देने के लिए कहा गया।
- सदन की कार्यवाही के दौरान भारी हंगामे की बीच ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया जारी रही।
- सदन का संचालन उपाध्यक्ष संत कुमार नेताम ने किया।
- सदन में तेंदू पत्ता की खरीदी के साथ ही जल जीवन मिशन का मुद्दा भी गर्माया।

CG Budget

Budget Session cg budget CG Budget Session Second Day Chhattisgarh Sadan's proceedings Discussion on Supplementary Budget discussion on the budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly issue of conversion and Naxalism
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें