हाइलाइट्स
-
पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी कृषि बजट में की बढ़ोतरी
-
कृषि बजट में मोदी की गारंटी का रखा विशेष ख्याल
-
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपए की वार्षिक सहायता
-
5 एचपी तक के कृषि पंपों को वार्षिक 7 हजार 500 यूनिट निःशुल्क बिजली
रायपुर। CG Budget Session: छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी से जारी विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
वहीं शुक्रवार 9 फरवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ का बजट विधानसभा में पेश किया।
रायपुर: बजट पर पूर्व CM भूपेश बघेल का रिएक्शन, 'ये ख्याली पुलाव की तरह ही दिखता है'#CGNews #Chattisgarhnews #cgbudget #ChhattisgarhBudget #Budget2024 pic.twitter.com/F3R2s0HGRK
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
इस (CG Budget Session) बजट में छोटे किसानों और कृषि मजदूरों, भूमिहीन किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए इस बजट में खास प्रावधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ में कृषि विकास के लिए किसानों की आय में वृद्धि और कृषि सुधार के लिए बजट सत्र में वित्त मंत्री ने कई तरह के प्रावधान किए हैं।
किसानों को कृषि के साथ-साथ उनकी आय में वृद्धि के लिए सहायक खेती को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इसको लेकर (CG Budget Session) छत्तीसगढ़ सरकार कई तरह की योजनाओं के साथ किसानों को प्रोत्साहन देगी।
जिसमें छोटे किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सहायक खेती के रूप में
उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन जैसे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा।
संबंधित खबर:UP Budget 2024: योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, ‘पेपरलेस’ है UP का आम बजट, UP बजट में किसको क्या-क्या मिला
13 हजार 438 करोड़ का किया प्रावधान
वित्त मंत्री ने जो (CG Budget Session) बजट पेश किया है। इसमें कृषि विकास के लिए भी खास प्रावधान किया गया है।
किसानों की आय में वृद्धि और कृषि विकास के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल के बजट में 33 फीसदी बढ़ोतरी की गई है।
कृषि विकास के लिए 13 हजार 438 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
CG Budget Session Live: किसी नए कर का प्रावधान नहीं, फिर भी प्रदेश को होगा 22% राजस्व प्राप्त, ओपी चौधरी ने पेश किया रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट#CGNews #Chattisgarhnews #cgbudget #ChhattisgarhBudget #Budget2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UshhPYjS0l pic.twitter.com/RzIVj7Xxie
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
कृषि विकास के लिए मोदी की गारंटी
विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (CG Budget Session) छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था।
इस दौरान किसानों को पीएम मोदी ने मोदी की गारंटी दी थी।
इसमें कृषि से जुड़े मुद्दों को भी शामिल किया गया था।
- बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जनकारी दी कि 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के मौके पर 12 लाख से अधिक किसानों को 3 हजार 716 करोड़ रुपए के लंबित धान बोनस की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
- किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना लागू करने के लिए बजट में 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपए की वार्षिक सहायता देने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना वर्ष 2024-25 से लागू की जाएगी। इसके लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सहायक खेती से आय में वृद्धि
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं (CG Budget Session) भूमिहीन कृषि मजदूरों की स्थिति में सुधार के लिए कृषि एवं सहायक गतिविधियों में सहायक खेती को बढ़ावा देने के लिए खास प्रावधान किया गया है।
इसमें (उद्यानिकी, पशु पालन, मछली पालन) के प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रयास करेगी और इसे बढ़ावा देकर किसानों की
आय में भी वृद्धि हो, इसको लेकर प्रयास किए जाएंगे। जानिए और क्या-क्या किसानों को मिला…
- (CG Budget Session) बजट में कृषि उन्नति योजना के क्रियान्वयन के लिए 10 जार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- किसानों को सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों से ब्याज मुक्त कृषि ऋण प्रदान करने के लिए 8 हजार 500 करोड़ की साख सीमा निर्धारित की गई है। इस राशि पर ब्याज अनुदान के लिए 317 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत ग्राम सतरेंगा जिला कोरबा में एक्वा पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- कृषि में आधुनिक उपकरणों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय की स्थापना एवं राज्य स्तरीय नवीन कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला के भवन निर्माण के लिए प्रावधान किया गया है।
- दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्र कार्यालय की स्थापना की जाएगी।
- रासायनिक उर्वरकों की जांच के लिए सरगुजा जिले में गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला की स्थापना।
- उद्यानिकी को बढ़ावा देने के लिए 14 विकासखंडों में नवीन नर्सरी की स्थापना की जाएगी और पूर्व से संचालित 20 नर्सरियों में अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे।
- पशु औषधालय कुंवारपुर एवं माड़ीसरई जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरीभरतपुर एवं पशु औषधालय कोल्हने झरिया जिला जशपुर का पशु चिकित्सालय में उन्नयन का प्रावधान किया गया है।
सिंचाई के रकबे के विस्तार के लिए नवीन सिंचाई परियोजनाओं हेतु 300 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
राज्य शासन के बजट में संभावित सिंचाई परियोजनाओं की सूची में 10 करोड़ से अधिक लागत के 156 कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।
इसके अलावा लघु सिंचाई की चालू परियोजनाओं हेतु…— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 9, 2024
सिंचाई परियोजनाओं का होगा विस्तार
छत्तीसगढ़ के कृषि (CG Budget Session) बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कृषि सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इसके तहत कई नई सिंचयाई परियोजनाओं का निर्माण होगा। इन परियोजनाओं का किया गया प्रावधान…
- संभावित सिंचाई परियोजनाओं की सूची में 10 करोड़ से अधिक लागत के 156 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं।
- लघु सिंचाई की चालू परियोजनाओं के लिए 692 करोड़, नाबार्ड पोषित सिंचाई परियोजनाओं के लिए 433 करोड़ तथा एनीकट एवं स्टॉपडेम निर्माण के लिए 262 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- केलो सिंचाई परियोजना की नहरों का काम वर्षों से अधूरा था। जिसे पूरा किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- जल संसाधन के बेहतर प्रबंधन के लिए डिजिटल सूचना प्रणाली विकसित की जाएगी। इसके लिए राज्य जल सूचना केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ 56 लाख का प्रावधान किया गया है।
- 23 सिंचाई बांधों की देखभाल एवं मरम्मत के लिए राज्य बांध सुरक्षा संगठन का अलग से सेटअप स्वीकृत किया गया है।
- 72 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे सिंचाई बांधों की क्षमता का अधिकतम उपयोग किया जाना संभव हो सकेगा।
संबंधित खबर:MP News: 44 दिन बाद मंत्रियों को मिले PA, PS, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट
सिंचाई के लिए इतनी बिजली मिलेगी फ्री
- 5 एचपी तक के कृषि मोटर पंपों को वार्षिक 7 हजार 500 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी। इसके लिए 3 हजार 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- कृषि मोटर पंपों के ऊर्जाकरण के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- किसानों को सिंचाई सुविधान के लिए सोरल सिंचययाई पंप लगाने के लिए 670 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- सौर सामुदायिक सिंचाई योजना अंतर्गत 795 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित करने के उद्देश्य से 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।