हाइलाइट्स
- सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की तैयारी में विपक्ष
- कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगा विपक्ष
- कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद करेंगे ध्यानाकर्षण
रायपुर। CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र का आज सातवां दिन है. आज विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो सकती है. सदन में बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्तुत होंगे.
कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद बढ़ते अपराध को लेकर गृह मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. वहीं सीएम विष्णुदेव साय CG मोटरयान कराधान अधिनियम पटल पर रखेंगे. इसके साथ ही उर्जा, खाद्य, महिला और बाल विकास के सवाल पूछे जाएंगे. विपक्ष सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की तैयारी में है. विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगा.
सदन में आज बजट पर चर्चा
विधानसभा में 9 फरवरी को बजट (CG Budget Session 2024) प्रस्तुत किया गया था. 10 और 11 फरवरी को कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोमवार से फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई. आज सदन में बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. हालांकि बजट चर्चा के दौरान विपक्ष के ज्यादातर विधायक सदन में मौजूद नहीं रहेंगे.
प्रश्नकाल से होगी सदन की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सीएम साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के जवाब देंगे. सीएम साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के पत्रों को पटल पर रखेंगे. वित्त मंत्री ओपी चौधरी (O. P. Choudhary) 2022-23 की कैग रिपोर्ट की कॉपी सदन के पटल पर रखेंगे. विधायक गोमती साय डिप्टी सीएम का लोक निर्माण की ओर ध्यान आकर्षित करेंगी.