Advertisment

CG Budget Session 2024: विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, रीपा योजना में गड़बड़ी का मामला गूंजा

CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

author-image
Bansal news
CG Budget Session 2024: विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, रीपा योजना में गड़बड़ी का मामला गूंजा
   हाइलाइट्स
  • विधानसभा के बजट सत्र का 9वां दिन

  •  विधायक चातुरी नंद ने पूछा पहला सवाल

  • बुधवार को हंगामदार रहा सदन

Advertisment

CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र (CG Budget Session 2024) के नौंवे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में गृह, आवास, पर्यावरण, वाणिज्य और उद्योग के मुद्दे पर सवाल जवाब चल रहा है. पहला सवाल विधानसभा सदस्य चातुरी नंद ने किया है. उन्होंने डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा से प्रदेश के पुलिस कर्मियों के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं की जानकारी मांगी.

12: 37 PM

   रीपा योजना में गड़बड़ी का मामला गूंजा

सदन में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) पर सरकार को सत्तापक्ष के सदस्यों ने ही घेरा. जिसके बाद सरकार ने जांच का ऐलान किया. पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 300 RIPA  में 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्च की मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी तीन महीने की समयावधि में जांच करेगी. साथ ही बताया कि एडवोकेट जनरल से ऑडिट भी कराया जाएगा.

बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का मामला उठाते हुए कहा कि रीपा के लिए किस-किस मद से राशि दी गई है?  विजय शर्मा ने कहा कि साल 2021-22 के लिए 441 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था. जिसमें 260 करोड़ का भुगतान हुआ है. बाक़ी राशि बचा है.

Advertisment

यह भी पढें: CG Budget Session 2024: सदन में गूंजा VIP रोड में गोलीकांड का मुद्दा, जानिए पूरा मामला

   वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को पटल पर रखेंगे

डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को पटल पर रखेंगे. ध्यानाकर्षण (CG Budget Session 2024) में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Charandas Mahant) गोमर्डा अभ्यारण में बाघ को करंट से मार दिए जाने की ओर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहरा प्रदेश में राजस्व अभिलेख को ऑनलाइन किए जाने से हो रही असुविधा को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे सदन में आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisment

   कल सदन में गूंजा था गौ तस्करी का मामला

बजट सत्र (CG Budget Session 2024) के 8वें दिन विधानसभा में गौ तस्करी के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक द्वारकाधीश यादव ने आरोप लगाया कि गौ तस्करों को बड़े लोगों का संरक्षण मिल रहा है. 13 गायों की मौत को ह्ताया बताया. इसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि राजधानी के आमानाका में गायों से भरी कंटेनर पकड़ी गई. राज्य सरकार गौ तस्करी मामले पर जवाब दे. हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायकों ने गौ हत्या बंद करने के नारे लगाए.

CG news CG VidhanSabh​a Budget Session OP Chaudhary Cg Budget Session 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें