Advertisment

CG Budget Session 2024: विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी, सदन में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा

CG Budget Session 2024: विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है. आज प्रश्नकाल में PWD, राजस्व और वन विभाग के सवाल पूछे जाएंगे

author-image
Bansal news
CG Budget Session 2024: विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी, सदन में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा

   हाइलाइट्स

  • बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी

  • सदन में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा

  • दलेश्वर साहू ने भूमिहीनों को पट्टा देने को लेकर पूछे सवाल

Advertisment

 CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही जारी है. प्रश्नकाल में नगरीय निकायों में रहने वाले भूमिहीनों को पट्टा देने को लेकर सवाल पूछे गए. जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों को लेकर सवाल पूछे गए. बीजेपी विधायक गोमती साय ने गड़बड़ियों पर कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की.

02:06 PM

   विधानसभा में गौ तस्करी के मामले पर जमकर हंगामा

बजट सत्र के 8वें दिन विधानसभा में गौ तस्करी के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक द्वारकाधीश यादव ने आरोप लगाया कि गौ तस्करों को बड़े लोगों का संरक्षण मिल रहा है. 13 गायों की मौत को ह्ताया बताया. इसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि राजधानी के आमानाका में गायों से भरी कंटेनर पकड़ी गई. राज्य सरकार गौ तस्करी मामले पर जवाब दे. हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायकों ने गौ हत्या बंद करने के नारे लगाए.

12: 47 PM

   सदन में गूंजा जल जीवन मिशन का मुद्दा

सदन में बीजेपी विधायक गोमती साय ने गड़बड़ियों पर कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की. अभियंता के रिक्त पदों को लेकर भी सवाल पूछे. इसपर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है. अभी कमेटी बनाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं है. जल जीवन मिशन की क्या स्थिति थी सब जानते हैं. नई सरकार तेजी से इस योजना में काम कर रही है. 77 फीसदी काम पूरे कर लिए गए हैं.

Advertisment

12:01 PM 

   दलेश्वर साहू ने भूमिहीनों को पट्टा देने को लेकर पूछे सवाल

नगरीय निकायों में भूमिहीनों को पट्टा देने के प्रावधान पर चर्चा जारी है. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने पूछा कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से नगरीय निकायों में रहने वाले भूमिहीनों को पट्टा देने का क्या प्रावधान है. डोंगरागांव में किन-किन योजना और अधिनियम के तहत पट्टों का वितरण किया गया है.

संबंधित खबर: CG Budget Session 2024: सदन में गूंजा VIP रोड में गोलीकांड का मुद्दा, जानिए पूरा मामला

   विधानसभा पहुंचा राजधानी में गोलीकांड का मुद्दा

सदन (CG Budget Session 2024) में मंगलवार को रायपुर के हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला उठा था. विधायक धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाते हुए बार क्लबों में गोलियां चलने का मुद्दा उठाया था. इसके जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने लगाम लगाने की बात कही थी.

Advertisment

मंगलवार को विधायक अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने सवाल करते हुए कहा कि बहुत छोटे-छोटे घरों के लोगों को 25-25 हजार का बिजली बिल आ गया है. विधायक के जवाब में सीएम साय ने कहा था कि इसका परीक्षण करा लेंगे. तो वहीं इसके अलावा BJP विधायक गोमती साय ने आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर सवाल उठाया था.

यह भी पढ़ें: CG News: सीएम की घोषणा, 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा

गोमती साय ने साल 2023 में जशपुर के सरकारी अस्पताल के शौचालय में एक महिला के प्रसव होने और उसके घंटो बेहोश रहने की जानकारी देते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की बात कही. जिसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा था कि अगर इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी उन्हें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment
CG news Anuj Sharma CM Vishnudev Sai Cg Budget Session 2024 chhatisgarh assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें