CG Budget Session 2025-26: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करने की तारीख भी तय हो गई है।
इस सत्र की शुरुआत सुबह 11:05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण के साथ होगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा। इस सत्र के दौरान विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी पूरी कर ली है।
25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा
इस बार बजट सत्र में 17 बैठकें होंगी। सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है। 25 फरवरी को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी।
इसके बाद 3 मार्च को राज्य के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। साथ ही, वित्त मंत्री उसी दिन 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट को भी सदन में प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर स्कूल ब्लास्ट: चार स्टूडेंट्स हिरासत में, छात्रा नहीं शिक्षिका थी असली टारगेट, ऑनलाइन मंगवाया था विस्फोटक
3 मार्च को पेश होगा बजट
इस बार भी बजट को लेकर प्रदेश के लोगों को बेसब्री से इंतजार और उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि यह बजट गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों पर फोकस रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 मार्च और 5 मार्च को 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। इस सत्र को लेकर सरकार ने भी बड़ी तैयारी की हुई है।
यह भी पढ़ें- CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में की मां काली की पूजा, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की कामना