Advertisment

छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद: सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे, देखें वीडियो

CG Bribery News: छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद: सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे, देखें वीडियो

author-image
Harsh Verma
CG Bribery News

CG Bribery News: छत्तीसगढ़ के सक्ती में जनपद पंचायत के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद किया गया है। विधायक निधि से बनी सीसी रोड का चेक काटने के लिए सरपंच को कई महीनों तक परेशान करने के बाद पैसे लेकर चेक जारी किया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
सीसी रोड के चेक के लिए सरपंच से मांगे थे पैसे 

जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत कार्यालय जैजैपुर में कार्यरत बाबू वेंकटेश्वर वर्मा ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बनी सीसी रोड के चेक के लिए सरपंच से पैसे मांगे थे। जब सरपंच ने पैसे नहीं दिए, तो उसे कई महीनों तक घुमाया गया।

सरपंच ने पंचायत में सीसी रोड का निर्माण पूरा करने के बाद बाबू से बकाया भुगतान राशि लेने के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया। परेशान होकर, सरपंच ने एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से बाबू को पैसे दिए और इसका वीडियो रिकॉर्ड करवा लिया, जो अब वायरल हो गया है।

देखें वीडियो-

[video width="360" height="640" mp4="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/v360-1.mp4"][/video]

Advertisment
बाबू पर बिना पैसे लिए कोई कार्य न करने के लगते रहे हैं आरोप 

बाबू वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से जैजैपुर में पदस्थ हैं, और उन पर बिना पैसे लिए कोई कार्य न करने के आरोप लगते रहते हैं। पंचायत के कार्यों के लिए हमेशा रुपए मांगने का आरोप भी उन पर है।

आरोपी बाबू ने वायरल वीडियो के बारे में ये कहा

वहीं, आरोपी बाबू ने वायरल वीडियो के बारे में मीडिया से कहा कि वह व्यक्ति उसे उधार लिया गया था, और ब्याज चुकाने के लिए आया था। हालांकि, सूदखोरी भी कानूनी अपराध है, और बाबू का ब्याज मांगने का स्वीकार करना गंभीर मामला है। सरकारी कर्मचारी द्वारा ब्याज लेना एक गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर निगम में अधिकारियों के रवैये पर हो रहा था हंगाम, अपर आयुक्त मोबाइल में खेल रहे थे गेम, वीडियो

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG NIA Raid: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में NIA का छापा, नक्सल हमले में हुई थी रतन दुबे की मौत, कई ग्रामीण हिरासत में

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें