/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-bribe-case-suspended.webp)
CG bribe Case Suspended: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो महिला क्लर्क को रिश्वत मांगने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। बीईओ कार्यलय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 की महिला कर्मचारी जागृति साहू और दीपा निषाद पेंशन प्रकरण के लिए पैसों की डिमांड करती थीं। जिसका ऑडियो वायरल होने पर DEO ने कार्रवाई की और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दोनों महिला कर्मचारियों के निलंबन आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jagrati.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Deepa.webp)
दोनों महिला क्लर्क का पैसे मांगते ऑडियो हुआ था वायरल
जानकारी के मुताबिक, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर में पदस्थ जागृति साहू और दीपा निषाद के पैसों के लेनदेन की बातचीत का ऑडियो बीते दिनों वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसका कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (3) 1 (क) के विपरीत माना गया।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में युवती की स्कूटी से गांजा बरामद: युवक के साथ रेलवे स्टेशन से सप्लाई करने निकली थी,पुलिस को सरगना की तलाश
DEO ने निकाला सस्पेंशन का आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 9 के तहत दोनों लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में दोनों को अलग-अलग आदेश भी जारी किया गया है। निलंबन की अवधि में कर्मचारी जागृति का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भानुप्रतापपुर और दीपा का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
दुर्ग में ट्रैक्टर शोरूम मालिक से मिले 1 करोड़ कैश: आचार संहिता के बीच कार से राशि बरामद, IT कर रही पूछताछ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Chunav-2025-Vehicle-Checking-750x466.webp)
Chhattisgarh Chunav 2025 Vehicle Checking: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच दुर्ग पुलिस ने​​​​ ट्रैक्टर शोरूम संचालक की कार से 1 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। दस्तावेज नहीं दिखा पाने के चलते कैश को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है। घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें