Advertisment

CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या

author-image
Bansal News
CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि जिले के मारडुम थाना क्षेत्र के मारीकोडरी गांव के करीब संदिग्ध नक्सलियों ने रेखा घाटी शिविर में पदस्थ आरक्षक नेवरू बेंजाम (32) की गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि बुधवार शाम आरक्षक बेंजाम अपने परिजनों के साथ मारीकोडरी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 04:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मारीकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल में बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में माओवादियों के शामिल होने की आशंका है। मारडूम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur रायपुर Bastar CG Breaking News बस्तर police पुलिस naxal shooting गोली मारकर हत्या नक्सल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें