Advertisment

CG Breaking News : नए साल 2023 से आम जनता को बड़ा झटका, प्रति यूनिट इतनी महंगी हुई बिजली!

author-image
Preeti Dwivedi
CG Breaking News : नए साल 2023 से आम जनता को बड़ा झटका, प्रति यूनिट इतनी महंगी हुई बिजली!

रायपुर। CG Breaking News  प्रदेश में नए साल पर आम आदमी को महंगाई का झटका लगने वाला है। CG news जी हां छत्तीसगढ़ में बिजली के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। दिसंबर और जनवरी का बिजली बिल प्रदेश के 55 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 49 पैसे महंगा पड़ेगा। छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी ने वीसीए चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है। पिछले चार महीने में यह दूसरी बार है, जब बिजली बिल वीसीए चार्ज की वजह से बढ़ाया जा रहा है।

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त और सितंबर में खरीदी गई बिजली महंगी मिली है। बिजली के लिए जो पैसे ज्यादा दिए गए हैं, उसे एडजस्ट करने के लिए ही वीसीए चार्ज में 0.49 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की जा रही है। बिजली कंपनी अभी तक उपभोक्ताओं से 0.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से वीसीए चार्ज ले रही है। दिसंबर और जनवरी के लिए यह बढ़कर 1.10 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी। यानी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 0.49 रुपए प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इससे पहले बिजली कंपनी ने सितंबर 2022 में भी वीसीए चार्ज 0.23 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।

CG Breaking News electricity bill electricity electricity bill news chhattisgarh electricity chhattisgarh electricity bill chhattisgarh online electricity bill chhattisgarh state electricity board (cseb) chhattisgarh state electricity regulatory commission electricity bill hike electricity bill update electricity price hike in chhattisgarh electricity price in chhattisgarh electricity rate in chhattisgarh electricity subsidy in chhattisgarh interest in electricity bill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें