Advertisment

CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग

author-image
Bansal News
CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में भारी हंगामा देखते हुए ADM, SDM समेत सभी आला अधिकारियों के लिए जनसुनवाई छोड़कर भागना पड़ा। यहां गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामे को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Advertisment

- इस लिंक पर क्लिक करके देखें हंगामे का वीडियो

बता दें कि बिलासपुर में लोहर्सि सोन में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई होनी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच ग्रामीणों की तोड़फोड़ और गुस्सा देखते हुए ADM, SDM समेत सभी आला अफसर जनसुनवाई छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

इसीलिए भड़के ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक यहां मस्तूरी के लोहर्सी सोन में सीमेंट प्लांट लगाया जाना है, जिसके विरोध में यहां के ग्रामीणों में गुस्सा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस सीमेंट प्लांट के यहां लगाए जाने से आस-पास के 10 से अधिक गांवों पर प्रभाव पड़ेगा। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने गुस्सा है।

जरूर पढ़ें-Bhopal Breaking News : नगर निगम की बैठक में हंगामा, देखें वीडियो

Advertisment
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ bilaspur CG Breaking News बिलासपुर तोड़फोड़ हंगामा hungama ACC ADM Cement Plant demolition Loharsi Son Officers ran away from public hearing people furious SDM angry villagers एडीएम एसडीएम गुस्साए ग्रामीण एसीसी जनसुनवाई छोड़कर भागे अफसर भड़के लोग लोहर्सि सोन सीमेंट प्लांट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें