/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/02-1-2.jpg)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में भारी हंगामा देखते हुए ADM, SDM समेत सभी आला अधिकारियों के लिए जनसुनवाई छोड़कर भागना पड़ा। यहां गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामे को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
- इस लिंक पर क्लिक करके देखें हंगामे का वीडियो
बता दें कि बिलासपुर में लोहर्सि सोन में सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई होनी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। ग्रामीणों इतने गुस्से में थे कि उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच ग्रामीणों की तोड़फोड़ और गुस्सा देखते हुए ADM, SDM समेत सभी आला अफसर जनसुनवाई छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
इसीलिए भड़के ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक यहां मस्तूरी के लोहर्सी सोन में सीमेंट प्लांट लगाया जाना है, जिसके विरोध में यहां के ग्रामीणों में गुस्सा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस सीमेंट प्लांट के यहां लगाए जाने से आस-पास के 10 से अधिक गांवों पर प्रभाव पड़ेगा। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने गुस्सा है।
जरूर पढ़ें-Bhopal Breaking News : नगर निगम की बैठक में हंगामा, देखें वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें