/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/05-7.jpg)
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में एक और कबड्डी खिलाड़ी की मौत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान हो गई। राज्य के कोंडागांव में कबड्डी खेल रही एक महिला खिलाड़ी की मौत होने से परिजन आक्रोश में हैं।
बेहोश होकर गिर गई थी
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले मांझीबोरंड गांव निवासी शांति मंडावी पति उमेश मंडावी (31) की मौत यहां शुक्रवार के दिन कबड्डी खेलते हुए हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक कबड्डी खेलने के दौरान यह महिला बेहोश होकर गिर गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रायपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !
परिजनों ने लगाए आरोप
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिना किसी स्वास्थ्य सुविधाओं के ही यहां खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कमी के चलते शांति की मौत हुई है। यदि उसे समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। महिला के पति के अनुसार जिला अस्पताल से शांति को रायपुर लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोंडागांव से रायपुर ले जाने के लिए यहां सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी। जानकारी दी गई थी कि एंबुलेस खराब है। व्यवस्था करने में समय अधिक लग गया। यदि समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो शांति की जान बच सकती थी।
जरूर पढ़ें- CG Tribal Reservation: आदिवासी आरक्षण पर सीजी में राजनीति जारी
इससे पहले भी हुई मौत
बता दें कि इससे पहले रायगढ़ में भी एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत कबड्डी खेलने के दौरान हो गई थी। जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक बयाबाजी में बना हुआ था। अब फिर यह दूसरी मौत होने से छत्तीसगढ़ सरकार पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं।
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें