Advertisment

CG ED Raid: राजनांदगांव में ED ने कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, रायपुर से 10 गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम

CG ED Raid : राजनांदगांव में बुधवार सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। रायपुर से आई 10 गाड़ियों की टीम ने राधाकृष्ण अग्रवाल, यश नहाटा, रोमिल नहाटा और मनीष भंसाली के ठिकानों पर छापे मारे।

author-image
Shashank Kumar
CG ED Raid

CG ED Raid

हाइलाइट्स 

  • राजनांदगांव में ED की बड़ी छापेमारी
  • रायपुर से पहुंची 10 गाड़ियों की टीम
  • माइनिंग कारोबार से जुड़ी जांच जारी
Advertisment

CG ED Raid News : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव में कई प्रमुख कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह करीब 5:30 बजे से शुरू हुई, जब रायपुर से 10 गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग इलाकों में दस्तावेजों की जांच शुरू की।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1983388124580372886

इन कारोबारियों के ठिकानों पर ED की रेड 

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने भारत माता चौक स्थित राधाकृष्ण अग्रवाल के निवास, सत्यम विहार कॉलोनी में यश और रोमिल नहाटा के घर, और कामठी लाइन क्षेत्र में मनीष भंसाली के ठिकाने पर छापा मारा है। इस दौरान टीम ने व्यापार से जुड़े लेनदेन और वित्तीय रिकॉर्ड्स की गहन जांच की।

ये भी पढ़ें:  एपल मार्केट कैप: पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 353 लाख करोड़ रुपए के पार, ये आंकड़ा भारत की GDP के बराबर

Advertisment

ED टीम खंगाल रही लेनदेन से जुड़े दस्तावेज 

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी खनन (माइनिंग) कारोबार से जुड़े सप्लायरों और ब्रोकरों से संबंधित बताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है, जबकि ईडी की टीम मौके पर सभी दस्तावेजों और लेनदेन से जुड़ी फाइलों की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update : साइक्लोन ‘मोंथा’ का असर अब छत्तीसगढ़ तक, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

chhattisgarh news rajnandgaon news CG Breaking News Chhattisgarh ED Raid राजनांदगांव न्यूज ED Action Chhattisgarh ED Raid Rajnandgaon छत्तीसगढ़ ईडी छापा छत्तीसगढ़ खबरें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें