रायपुर। CG Politcal Breaking: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा फेरबदल जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद मोहन मरकाम राजभवन में कल मंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें सीएम भूपेश बघेल ने टेकाम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। निश्चित तौर पर मोहन मरकाम पीसीसी पद से वे हटे हैं, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद मिला है।
क्या कहना है मोहन मरकाम का
मंत्री पद मिलने के पहले मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चार साल के सफर के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे नया मौका दिया है। इसके बाद उनका विश्वास बनाए रखने की कोशिश करूंगा। उनके अनुसार वे हर क्षेत्र में खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
बुधवार को मोहन मरकाम से छिनी थी कमान
आपको बता दें बुधवार को मोहन मरकाम को उनके पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह ये जिम्मेदारी बस्तर सांसद दीपक बैज को सौंपी गई थी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष (PCC चीफ) अब दीपक बैज हैं। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव KC वेणुगोपाल प्रेस रिलीज़ जारी कर दिया था। विधानसभा चुनाव के कुछ महीनों पहले कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष क्यों बदला इसके अब कई राजनीति मायने निकल रहे है।