Advertisment

CG bomb blast : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों पर फटा प्रेशर बम

author-image
Bansal News
CG bomb blast : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवानों पर फटा प्रेशर बम

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को उसूर थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब गलगम गांव के करीब थे तब दीपक का पैर प्रेशर बम के उपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवान दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Advertisment

नक्सलियों ने प्रेस नोट किया जारी

नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी कर बीजापुर मुठभेड़ में अपने चार साथियों के मारे जाने की पष्टि की है। नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में यह बात स्वीकार की गई है कि मुठभेड़े में चार साथी मारे गए। यह मुठभेड़ बीजापुर के मिरतुर के पोमरा के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच शनिवार को हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रेस नोट नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Bijapur बीजापुर Bijapur district of Chhattisgarh naxal affected pressure bomb explodes Pressure bomb explodes in Naxal affected नक्सल प्रभावित प्रेशर बम फटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें