CG Board Toppers 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉप-10 (Top-10 merit list) की सूची में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मई में घोषित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद जिन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन (Rechecking) और पुनर्गणना (Retotaling) के लिए आवेदन किया था, उनके संशोधित परिणाम हाल ही में जारी हुए हैं। इनमें कई छात्रों के 15 से 20 अंक तक बढ़े हैं, जिससे कुछ नए नाम टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
जिनके नाम पहले से मेरिट में हैं, उन्हें नहीं हटाया जाएगा
सीजी बोर्ड (CGBSE) ने यह स्पष्ट किया है कि मई में जारी अस्थायी टॉपर्स लिस्ट (Provisional toppers list) में जिन छात्रों के नाम पहले से हैं, वे यथावत बने रहेंगे। केवल नए नामों को जोड़ा जाएगा, यानी पुराने टॉपर्स को हटाया नहीं जाएगा। इस फैसले से छात्रों में पारदर्शिता और विश्वास (transparency and trust) को बल मिलेगा।
दूसरी बार होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड की दूसरी वार्षिक परीक्षा (Second annual exam CGBSE) भी 8 जुलाई से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी, जिसमें 75,000 छात्र शामिल होंगे। दसवीं की परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक और बारहवीं की 8 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पूरक, फेल और विभिन्न श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र भी शामिल हो सकते हैं। इस प्रणाली की शुरुआत पिछले साल से हुई थी और यह छात्रों को दूसरा मौका देने के लिहाज से अहम पहल है।
दो वर्षों के टॉपर्स को मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन राशि
इस बार बोर्ड 2024 और 2025 के टॉपर्स (CGBSE toppers 2024-25) का एक साथ सम्मान समारोह आयोजित करेगा। 2024 में दसवीं के 85 और बारहवीं के 19 टॉपर्स हैं, जबकि 2023 में दसवीं के 73 और बारहवीं के 23 छात्र मेरिट में थे। प्रत्येक टॉपर को ₹1.5 लाख की प्रोत्साहन राशि (reward money for toppers) दी जाएगी। पहले हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाती थी, लेकिन इस बार हवाई सैर (air trip for toppers) होगी या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सम्मान समारोह की तारीख जल्द घोषित होगी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2023 के टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब 2024 के टॉपर्स को लेकर भी नया प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सम्मान समारोह की तारीख (CGBSE topper felicitation date) जल्द घोषित होने की उम्मीद है।
छात्रों और अभिभावकों को जल्द मिलेगी फाइनल टॉप-10 लिस्ट
रीवैल और रीटोटलिंग (Revaluation and Retotaling) के परिणामों के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल फाइनल मेरिट लिस्ट (Final merit list CGBSE 2024) जारी करने की तैयारी में है। इससे छात्रों को एक निश्चितता मिलेगी और जिनके नंबर बढ़े हैं उन्हें उनके मेहनत का फल भी मिलेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।