Advertisment

CG Board Result 2025: नक्‍सल प्रभावित कांकेर के छात्रों ने किया टॉप, 10वीं-12वीं का 76.53-81.87 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

Chhattisgarh CGBSE 10th 12th Board Result 2025 Toppers List Update. छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education – CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं

author-image
Sanjeet Kumar
CG Board 10th 12th Result 2025

CG Board 10th 12th Result 2025

रिपोर्ट: दामिनी बंजारे, रायपुर

CG Board Toppers List 2025: छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education – CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। 7 मई 2025 दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे रिजल्ट घोषित किया गया।

Advertisment

इस साल के रिजल्ट (CG Board Toppers List 2025) की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने की है। इससे पहले, छात्र और अभिभावक लगातार परिणाम की तारीख को लेकर इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। सीएम साय ने बंद लिफाफे खोलकर दोनों बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया।

कैसे देखें CGBSE बोर्ड रिजल्ट 2025?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके CGBSE Result 2025 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं-

सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in या www.results.cg.nic.in या www.cg.results.in या www.cgbse.nic.in पर जाएं।

Advertisment

होमपेज पर ‘परीक्षा परिणाम 2025 (Exam Results 2025)’ के लिंक पर क्लिक करें।

अब ‘High School Exam Result 2025’ (10वीं) या ‘Higher Secondary Exam Result 2025’ (12वीं) लिंक पर क्लिक करें।

रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट (CG Board Toppers List 2025) स्क्रीन पर दिखेगा।

Advertisment

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें।

12वीं में छात्र 19 रहे टॉपर्स, देखें लिस्‍ट 

रैंकनामप्रतिशत (%)जिला
1अखिल सेन98.20%कांकेर
2श्रुति मंगतानी97.40%मनेंद्रगढ़
3वैशाली साहू97.20%बेमेतरा
4हिमेश यादव97.00%बलौदाबाजार
4लुभी साहू97.00%बलौदाबाजार
5निशा एक्का96.80%जशपुर
6पल्लवी वर्मा96.60%रायपुर
6कृतिका यादव96.60%रायगढ़
7धनेश्वरी यादव96.40%रायपुर
7रुचिका साहू96.40%रायपुर
8तरंग अग्रवाल96.20%रायगढ़
8सौम्या अग्रवाल96.20%सक्ती
9कृति यादव96.00%रायपुर
9कृष्ण कुमार पंजवानी96.00%रायपुर
9रुचि कल्याणी96.00%रायपुर
9खुशी देवांगन96.00%जांजगीर
10ग्रेसी साहू95.80%बालोद
10ऋतु साहू95.80%बेमेतरा
10भूमिका देवांगन95.80%रायपुर

अखिल सेन ने 12वीं में किया प्रदेश में टॉप

सीजी बोर्ड हायर सेकेंडरी परीक्षा में अखिल सेन ने 12वीं में ऑल ओवर टॉप किया है। अखिल सेन ने 98.20 % अंक अर्जित किए हैं। अखिल भी कांकेर के रहने वाले हैं।

Akhil sen 12th Toper

श्रुति मंगतानी, महेंद्रगढ़-चिरमिरी- 97.40 % दूसरा स्‍थान

Shruti Mangtani

वैशाली साहू, 97.20 % बेमेतरा तीसरा स्‍थान

Vaishali Sahu

हिमेश कुमार यादव- 97% - बलौदा बाजार चौथा स्‍थान

लुभी साहू - 97% - बलौदा बाजार चौथा स्‍थान

Himesh Kumar 4th

निशा इक्का- 96.80%- जशपुर पांचवां स्‍थान

Nisha Ikka 5th Toper

पल्लवी वर्मा 6वां स्‍थान
कृतिका यादव- 96.60% 6वां स्‍थान

Pallavi Verma 6th Toper

10वीं में ये छात्र रहे टॉपर्स 

रैंकछात्र/छात्रा का नामअंक (600 में से)प्रतिशत (%)जिला / शहर
1इशिका बाला, नमन कुमार खुटिया59599.17%कांकेर, जशपुर
2लिव्यांश देवांगन59499.00%बलौदाबाजार
3रिया केवट, हेमलता पटेल59398.83%बालोद, रायगढ़
4अविनाश कुमार साहू, जयंत जायसवाल59298.67%बेमेतरा, कबीरधाम
5कालिंदी पटेल, मेघा चंद्रा59198.50%सक्ती
6कंचन बाला गेंद्रे, सौरभ59098.33%बलौदाबाजार, धमतरी
7भावना साहू, सिया साहू58998.17%बालोद, बेमेतरा
8योगांत देशमुख, साक्षी अग्रवाल58898.00%बालोद, बलौदाबाजार
9ध्रुव साहू, समीर साहू58797.83%बालोद, धमतरी
10भूमिका साहू, हिरमानी वर्मा58697.67%बालोद, बेमेतरा

इशिका बाला 99.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश में टॉप

नक्‍सल प्रभावित इलाका कांकेर जिले की रहने वाली इशिका बाला ने प्रदेश में टॉप किया है। इशिका ने 99.17 % अंक अर्जित किए हैं।

Ishika Bala Toper

हाई स्‍कूल परीक्षा में नमन कुमार खुंटिया जशपुर ने भी टॉप किया है।

सेकंड- लिव्यांश देवांगन, 99 %

Livyansh 0th Toper

रिया केवट, हेमलता पटेल, टिपेश प्रसाद यादव- 98.83%

CG 10th Toper Third

जीवन समद्दर का चौथा स्‍थान

Jeevan Sammaddar

हाईस्‍कूल में 76.53 प्रतिशत पास

हाईस्‍कूल बोर्ड परीक्षा में 76.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

हायर सेकेंडरी परीक्षा में 81.87 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

लगभग 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म

CGBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (CG Board Toppers List 2025) मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अब सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्‍म हो गया है।

Advertisment

CG Board Result Out

मोबाइल और एसएमएस से भी मिलेगा रिजल्ट

जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे अपने मोबाइल से SMS के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक विशेष फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके निर्धारित नंबर पर भेजना होगा, जिसकी जानकारी रिजल्ट जारी होने के समय दी जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए सलाह

रिजल्ट के बाद छात्र अपने अंकपत्र (Marksheet) को ध्यान से जांचें और यदि कोई त्रुटि हो तो तत्काल स्कूल या बोर्ड (CG Board Toppers List 2025) से संपर्क करें। साथ ही रिजल्ट के आधार पर उच्च शिक्षा या करियर की योजना बनाने में जल्दबाजी न करें, सही सलाह लेकर ही आगे की दिशा तय करें।

बोर्ड परीक्षा के आंकड़े एक नजर में

छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट जारी। कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट। CM साय ने जारी किया रिजल्ट। 10वीं में 3 लाख 45 हजार 686 स्टूडेंट। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 स्टूडेंट। मंत्रालय से जारी हो रहा रिजल्ट। 10वीं में 3 लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी हुए थे शामिल। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्र हुए थे शामिल। 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षा। कक्षा 10वीं के परिणाम हो रहे घोषित। कक्षा 12वीं के परिणाम किए गए घोषित।

CG Board

2024 में 10वीं में 3.45 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

सीजी बोर्ड परीक्षा में 3,45,686 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 154799 लड़के एवं 185421 लड़कियों ने परीक्षा दी थी।

2023 में छत्‍तीसगढ़ में 10वीं के 75.5 फीसदी बच्‍चे पास हुए थे।

2024 में 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

लड़कियों का प्रतिशत 83.72 रहा। वहीं 76.91 प्रतिशत लड़के पास हुए।

12वीं में 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्‍तीर्ण हुए थे। इसमें 75.36 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं छात्राओं का परीक्षा परिणाम 83.64 फीसदी था।

साल 2023 में 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट 10 मई को जारी किया था।

ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana: गरीबों को मकान दिलाने के लिए मांगी रिश्‍वत, शिकायत के बाद आवास मित्र और रोजगार सहायक सस्पेंड, FIR दर्ज

CG Board Result

जानें कब क्‍या हुआ था बोर्ड परीक्षा में

1 मार्च से 28 मार्च तक हुई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा,

12 वीं में 2 लाख 40 हजार 356 छात्र छात्राओं ने दो थी परीक्षा,

10 वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक हुई परीक्षा,

10 वीं बोर्ड में 3 लाख 28 हजार 522 छात्र ने दी परीक्षा,

2500 से ज्यादा केंद्रों में हुई परीक्षा,

दोनों कक्षों में 5.68 हजार से ज्यादा छात्र हुए शामिल

ये खबर भी पढ़ें: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भोपाल में जश्न: सड़कों पर तिरंगा लेकर निकले युवा, आतिशबाजी भी की

पिछले साल कक्षा 10वीं में इन छात्रों ने किया था टॉप

पिछले साल छत्‍तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं में तीन छात्रों ने श्रेष्‍ठ अंक अर्जित कर प्रदेश में टॉप किया था। इन छात्रों में प्रथम सिमरन शब्बा – 597 अंक, द्वितीय होनीशा – 593 अंक, तीसरे स्‍थान पर श्रेयांश कुमार यादव – 590 अंक के साथ रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: हर खतरे से दूर रहे… Operation Sindoor पर खुलकर बोलीं Bjp सांसद Kangana Ranaut, PM Modi पर क्या कहा.?

CG Board Result 2025 CG Board Results 2025 Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें