Advertisment

छत्तीसगढ़ माशिमं की चेतावनी: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में पास करने की गारंटी वाले फर्जी कॉल से सावधान!

Chhattisgarh Board (CGBSE) Exam Fake Call Alert; छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने या नंबर सुधारने का दावा करने वाले फर्जी फोन कॉल और धोखाधड़ी के मामलों

author-image
Sanjeet Kumar
CG Board Fake Call Alert

CG Board Fake Call Alert

हाइलाइट्स 

फर्जी कॉल करके परीक्षा में पास कराने का दावा 

परीक्षा में नंबर बढ़वाने के लिए छात्रों को फोन 

फेक कॉल को लेकर जारी किया बोर्ड ने आदेश

CG Board Fake Call Alert: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास कराने या नंबर सुधारने का दावा करने वाले फर्जी फोन कॉल और धोखाधड़ी (CG Board Fake Call Alert) के मामलों को लेकर छात्रों तथा अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मंडल की उपसचिव ने एक आधिकारिक निर्देश जारी कर कहा है कि इस तरह के कॉल का बोर्ड से कोई संबंध नहीं है और ऐसे संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

Advertisment

माशिमं के अनुसार, 2024 की बोर्ड परीक्षाओं (CG Board Fake Call Alert) के दौरान भी कई छात्रों और अभिभावकों के पास ऐसे फर्जी कॉल आए थे, जिनमें पैसे लेकर परीक्षा परिणाम में हेराफेरी या नंबर बढ़ाने का झूठा वादा किया गया था। इन घटनाओं को देखते हुए मंडल ने इस साल छात्रों और अभिभावकों को गलत प्रलोभनों में न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसे न देने की सलाह दी है।

ऐसे कॉल आए तो तुरंत करें शिकायत

CG Board Fake Call Alert Order

छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Fake Call Alert) ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम पूरी तरह पारदर्शी तरीके से तैयार किए जाते हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश नहीं है। उपसचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि-

छात्र और अभिभावक किसी भी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में न आएं।

यदि कोई व्यक्ति पैसे लेकर पास कराने या नंबर सुधारने का दावा करता है, तो उसकी तुरंत पुलिस शिकायत करें।

Advertisment

ऐसे संदिग्ध कॉल या संदेश आने पर नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।

कैसे बचें ऐसे धोखाधड़ी के शिकार से?

किसी अज्ञात नंबर से आए कॉल (CG Board Fake Call Alert) पर भरोसा न करें।

पैसे देकर नंबर सुधारने या पास कराने के झांसे में न आएं।

ऐसी कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत माध्यमिक शिक्षा मंडल या पुलिस को सूचित करें।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस पर ही भरोसा करें।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी में घर को ठंडा रखने के आसान और किफायती तरीके!

cg board cg board exam CG Board Fake Call Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें