हाइलाइट्स
-
शिक्षण सत्र 2024-25 सिंगल बोर्ड परीक्षा का होगा आखिरी सत्र
-
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
-
1 मार्च से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा होगी शुरू
CG Board Exam: छत्तीसगढ़ की सरकार ने छात्र-छात्राओं के तनाव को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम साल में दो बार आयोजित कराने का फैसला लिया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश (CG Board Exam) जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक, प्रथम मुख्य परीक्षा मार्च माह में और द्वितीय मुख्य परीक्षा जून जुलाई में आयोजित की जायेगी.
छात्रों को मिलेगा फायदा
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam) में इस व्यवस्था के लागू होने से छात्रों को इसका फायदा मिलेगा. छात्रों का मानसिक तनाव भी कम होगा. इस व्यवस्था में कोर्स को अलग-अलग दो हिस्सों में बांटा जाएगा. शिक्षण सत्र 2024-25 सिंगल बोर्ड परीक्षा का आखिरी सत्र होगा. इसके बाद बोर्ड परीक्षा को दो पार्ट में बांटा जाएगा.
बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या हुई कम
आपको बता दें कि साल 2024 में 1 मार्च से छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam) शुरू होगी. इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब सवा छह लाख छात्र परीक्षा देंगे. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2,400 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार की तुलना में छात्रों की संख्या इस बार कम हुई है.
12वीं में साइंस, आर्ट्स और कामर्स संकाय मिलाकर 70 हजार से अधिक छात्र कम हुए हैं. गौरतलब है कि कोरोना काल में 10वीं का परिणाम सौ फीसदी रहा था. जिसके चलते पिछली बार 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी थी। पिछली बार 12वीं में लगभग सवा तीन लाख छात्र थे. इस बार छात्रों की संख्या घटकर दो लाख 55 हजार है.