/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CKOba06h-CG-Board-Exam-2025.webp)
CG Board Exam 2025
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी चुनावी शोर के बीच प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी छात्र कर रहे हैं। इधर चुनाव में शिक्षकों (CG Board Exam 2025) की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। चुनावी ड्यूटी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए आज सीएम विष्णुदेव साय स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में सीजीबोर्ड एग्जाम की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
आज 30 जनवरी को सीएम साय विभागीय बैठक लेंगे। स्कूल शिक्षा (CG Board Exam 2025) विभाग की इस बैठक में छात्रों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में कार्यालीन कार्य करेंगे। इसके बाद वे शाम 5:20 बजे सीएम हाउस लौटेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CGPSC घोटाला: कारोबारी श्रवण गोयल के पुत्र शशांक गोयल और बहू भूमिका की जमानत याचिका खारिज, CBI की विशेष कोर्ट में हुई सु
1 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं (CG Board Exam 2025) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी। 1 मार्च से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो जाएगी। ये दोनों कक्षाओं की परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी। फरवरी में अधिकतर अतिरिक्त कक्षाएं स्कूलों में लगती है। जहां कमजोर बच्चों को परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है। आज हो रही समीक्षा बैठक में इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 30 जनवरी 1948 में नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us