Advertisment

CG Board Exam 2025: 1 मार्च से शुरू होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कक्षा के एग्जाम, रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

CG Board Exam 2025 Date, Chhattisgarh board 12th 10th exam time table; छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 1 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

author-image
Kushagra valuskar
CG Board Exam 2025: 1 मार्च से शुरू होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कक्षा के एग्जाम, रायपुर में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र

CG Board Exam 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CG Board) ने 1 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण भी कर दिया गया है। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisment

परीक्षा का समय और शेड्यूल

  • 12वीं की बोर्ड परीक्षा- 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को समाप्त होगी।
  • 10वीं की बोर्ड परीक्षा- 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी।
  • परीक्षा का समय- दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा प्रक्रिया

  • स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा।
  • सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण होगा।
  • सुबह 9:10 बजे क्वेश्चन पेपर वितरित किए जाएंगे।
  • प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय छात्रों दिया जाएगा।
  • 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी

  • 10वीं की परीक्षा- प्रदेश के 2,523 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  • 12वीं की परीक्षा- 2,397 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  • दोनों कक्षाओं में 5.68 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
  • 10वीं की परीक्षा में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल होंगे।
  • 12वीं की परीक्षा में 2,40,356 परीक्षार्थी बैठेंगे।
Advertisment

प्रमुख जिलों में परीक्षा केंद्र

  • रायपुर- 10वीं के 152 और 12वीं के 149 केंद्र।
  • बिलासपुर- 10वीं के 131 और 12वीं के 122 केंद्र।
  • बलौदाबाजार- 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र।
  • राजनांदगांव- 88 परीक्षा केंद्र।
  • कांकेर- 10वीं के 130 और 12वीं के 123 केंद्र।
  • सूरजपुर- 73 परीक्षा केंद्र।

नकल रोकथाम के उपाय

परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीमें और कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

शिक्षा विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस बार 10वीं कक्षा में 10,245 और 12वीं कक्षा में 7,915 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे।

Advertisment

CG बोर्ड 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

  • 1 मार्च 2025- हिंदी
  • 4 मार्च 2025- अंग्रेजी
  • 6 मार्च 2025- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग एवं पेंटिंग, आहार एवं पोषण
  • 8 मार्च 2025- संस्कृत
  • 11 मार्च 2025- भूगोल, भौतिक शास्त्र
  • 12 मार्च 2025- समाज शास्त्र
  • 18 मार्च 2025- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा
  • 22 मार्च 2025- गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनोटायपिंग, कृषि, गृह विज्ञान
  • 24 मार्च 2025- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व
  • 26 मार्च 2025- रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोवाईल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, कृषि, मीडिया व इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिग फाइनेंशियल
  • सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
  • 27 मार्च 2025- मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया
  • 28 मार्च 2025- मनोविज्ञान

CG बोर्ड 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल

  • 3 मार्च 2025- हिंदी
  • 5 मार्च 2025- अंग्रेजी
  • 7 मार्च 2025- गणित
  • 10 मार्च- विज्ञान
  • 12 मार्च 2025- व्यावसायिक पाठ्यक्रम
  • 17 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान
  • 21 मार्च 2025- तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया)
  • 24 मार्च 2025- संगीत (दृष्टिहीन छात्र), ड्राइंग एंड पेंटिंग (मूक व बधिर छात्रों के लिए)

यह भी पढ़ें-

सरकारी स्‍कूलों में बदलाव: यूनिफॉर्म का बदला कलर, नए लुक में नजर आएंगे बच्‍चे, CM विष्‍णुदेव साय ने लिया फैसला

Advertisment

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री: सीएम साय ने की घोषणा, युवाओं से मूवी देखने की अपील की

cg board exam CG Board Exam 2025 Date CG Board Exam 2025 cg board exam time table 2025 class 12th cg board time table 2025 class 10th cg board time table 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें