/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Principal-Notice.webp)
CG Principal Notice
CG Principal Notice: संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने 10वीं और 12वीं की छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले 40 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किया है। परीक्षा परिणामों की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्राचार्यों से नोटिस में अलग-अलग बिंदुओं (CG Principal Notice) पर जवाब मांगा है। यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो बड़ा एक्शन होगा।
नोटिस में स्कूल प्रमुखों से जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। उन बिंदुओं में 2024-25 सत्र के मूल्यांकन टेस्ट, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की जानकारी मांगी गई है। इस दौरान यह भी डाटा मांगा गया है कि किस विषय के टीचर का कैसी रिपोर्ट है। उसके विषय का रिजल्ट कितने प्रतिशत रहा, ये सब जानकारी नोटिस में मांगी गई है।
इन प्रमुख बिंदुओं पर भी मांगी जानकारी
कमजोर परिणाम देने वाले शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, की जानकारी।
कमजोर छात्रों की पहचान और उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था।
लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों (CG Principal Notice) के संबंध में की गई कार्यवाही।
शिक्षकों द्वारा जांची गई कॉपियों और प्राचार्य द्वारा किए गए पुनर्निरीक्षण का विवरण।
प्राचार्य एवं शिक्षकों के निवास स्थान और स्कूल से दूरी।
शिक्षकों द्वारा लिए गए अवकाश का ब्यौरा।
सत्र 2024-25 में विद्यालय का किस अधिकारी ने निरीक्षण किया।
ये खबर भी पढ़ें: WhatsApp Chat Restore: व्हाट्सएप चैट हो गई डिलीट तो न हो परेशान, इन 3 आसान तरीकों से मिनटों में करें रिकवर
शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने स्कूलों की जवाबदेही तय करने के लिए यह कदम उठाया है। खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों को सुधार के लिए तत्काल कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने के भाव ने फिर पकड़ी तेजी, जानें अपने शहर में आज का सोने का भाव
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें