रायपुर। CG Board 10th-12th result 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख जारी कर दी गई है। दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ माशिम 10 मई 2023 के दिन दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा।
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 रिजल्ट घोषित होने पर बड़ी अपडेट सामने आई है। Chhattisgarh Board Result 2023 जानकारी के अनुसार 10 मई 2023 के दिन दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, जो सीजी शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर https://cgbse.nic.in उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Cyclone Mocha : 10 मई को आने वाला खतरनाक तूफान, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
सीजी 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च 2023 तक संचालित की गई थीं, जिसमें प्रदेशभर के 10वीं,12वीं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। पूरे छत्तीसगढ़ से 10वीं से 3 लाख 38 हजार छात्र-छात्राओं ने और 12वीं में 3.28 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।
यह भी पढ़ें- Morena Shootout: मुरैना शूटआउट के मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, एक के पैर में लगी चोट
35 हजार शिक्षकों ने की है जांच
सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले इन सभी परीक्षार्थियों की कापी की जांच करीब 35 हजार शिक्षकों ने की है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव वीके गोयल ने कहा था कि यह शिक्षक कापियों की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- MP Chhindwara News: पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे छात्र
रिजल्ट की तारीख घोषित हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि सीजी बोर्ड ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराई थां। अब इन क्लास के विद्यार्थी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है। बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई, जो एक महीने 31 मार्च तक चलीं। परीक्षाओं का समय 9:00 से 12:15 तक निर्धारित किया गया था।
यह भी पढ़ें- MP में NIA – ATS की बड़ी कार्रवाई; संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
10 मई को रिजल्ट की घोषणा
10वीं-12वीं के रिजल्ट के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक सीजी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा सीजीबीएसई द्वारा की जाती है। सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 और सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट के नतीजे 2023 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे। नतीजे जानने के लिए छात्रों के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
यह भी पढ़ें- The Kerala Story: अब उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी फिल्म, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी