/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-BJYM-in-charge-list-छत्तीसगढ़-की-90-विधानसभा-सीटों-पर-भाजयुमो-प्रभारी-सह-प्रभारी-नियुक्त.jpg)
रायपुर। CG BJYM in-charge list : छत्तीसगढ़ में भाजयुमो ने प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी है। साथ ही नव मतदाता अभिनंदन और आगामी आंदोलन और कार्यक्रमों की सूची भी इसमें शामिल है। 90 विधानसभा के लिए जारी नामों की इस सूची में रायपुर ग्रामीण के लिए रिभुराज अग्रवाल विधानसभा प्रभारी व पवन साहू सहप्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा
भाजयुमो प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्ति सूची जारी
रायपुर दक्षिण से प्रशंम दत्त को प्रभारी और विजय लहरवानी सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं रायपुर उत्तर से पन्ना दुबे प्रभारी और वोमिका गजपाल सहप्रभारी। रायपुर पश्चिम से अविनाश शर्मा प्रभारी और डॉ गंधर्व पांडेय सहप्रभारी। बिलासपुर से रंजीत सिंह होरा विधानसभा प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और संगठन महामंत्री पवन साय के सम्मति के बाद सूची जारी हुई है।
यह भी पढ़ें- CG Women Entrepreneur News : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए नई नीति घोषित
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दी जानकारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यह लिस्ट जारी करते हुए कहा गया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा की सहमती से भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता युता मोर्चा BIYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत द्वारा नव मतदाता अभिनंदन व आगामी आन्दोलनों व कार्यक्रमों के लिए विधानसभा प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने समस्त विधानसभा प्रभारियों व सह प्रभारियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सभी से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनाए जाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे
[caption id="attachment_208129" align="alignnone" width="397"]
CG BJYM in-charge list : छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर भाजयुमो प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/रायपुर-भाजयुमो-ने-प्रभारी-और-सह-प्रभारी-के-नामो-की-घोषणा-की।-02-407x559.jpg)
[caption id="attachment_208131" align="alignnone" width="401"]/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/रायपुर-भाजयुमो-ने-प्रभारी-और-सह-प्रभारी-के-नामो-की-घोषणा-की।-03-401x559.jpg)
[/caption]
यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे
जगदलपुर में महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठित
इधर, जगदलपुर में शहर जिला महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठित की गई है। जारी लिस्ट के अनुसार सरला तिवारी अध्यक्ष, 7 उपाध्यक्ष , 7 सचिव, तीन महामंत्री व दो महासचिव की जंबो कार्यकारिणी गठित क गई है। वहीं 10 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल किए गए हैं।
[caption id="attachment_208137" align="alignnone" width="421"]
जगदलपुर में महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठित[/caption]
यह भी पढ़ें- Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें