Advertisment

CG BJP Politics: पद से हटाए जाने के बाद रवि भगत बोले- वीडियो जारी करने का अफसोस नहीं, DMF को लेकर सवाल उठाता रहूंगा

Chhattisgarh CG BJP Ravi Bhagat DMF Video Controversy: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की जगह राहुल टिकरिहा को नया अध्यक्ष बनाया गया है

author-image
BP Shrivastava
CG BJP Politics

CG BJP Politics

CG BJP Politics: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत की जगह राहुल टिकरिहा को नया अध्यक्ष बनाया गया है। रवि भगत को हटाए जाने की वजह DMF पर बनाए गए उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना माना जा रहा है।

Advertisment

इस पूरे मामले पर रवि भगत का कहना है कि उन्हें हटाया नहीं गया, बल्कि पार्टी की कार्यकारिणी में बदलाव हुआ है। अपनी आक्रामक कार्यशैली के कारण रवि भगत अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे अपने बयानों में घातक पंच मारते हैं। अब
उन्होंने कहा कि रायगढ़ में दो सांसद हैं, लेकिन पोस्टर में उनकी तस्वीरें तक नहीं लगती हैं। रवि भगत को वीडियो जारी करने का कोई अफसोस नहीं हैं, उनका कहना है वे डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) को लेकर सवाल उठाते रहेंगे।

publive-image

BJP में 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

क्र.नामपद
1जगन्नाथ पाणिग्रहीउपाध्यक्ष
2रामजी भारतीउपाध्यक्ष
3रूपकुमारी चौधरीउपाध्यक्ष
4रंजना साहूउपाध्यक्ष
5प्रबल प्रताप सिंह जूदेवउपाध्यक्ष
6नंदन लाल जैनउपाध्यक्ष
7जी. वेंकटेशवरउपाध्यक्ष
8सतीश लाटियाउपाध्यक्ष
9यशवंत जैनमहामंत्री
10अखिलेश सोनीमहामंत्री
11नवीन मारकंडेमहामंत्री
12संध्या परघनियामंत्री
13शिवनाथ यादवमंत्री
14जयंती पटेलमंत्री
15अमित साहूमंत्री
16जितेन्द्र कुमार वर्मामंत्री
17हर्षिता पांडेयमंत्री
18विद्या सिदारमंत्री
19ऋतु चौरसियामंत्री
20राम गर्गकोषाध्यक्ष
21अशोक बजाजकार्यालय मंत्री
22प्रीतेश गांधीसह-कार्यालय मंत्री
23राहुल योगराज टिकरिहाप्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा
24विभा अवस्थीप्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा
25अशोक साहूप्रदेश अध्यक्ष, OBC मोर्चा
26आलोक सिंह ठाकुरप्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा
27डॉ. सनम जांगडेप्रदेश अध्यक्ष, अजा मोर्चा
28सत्यनारायण सिंहप्रदेश अध्यक्ष, अजजा मोर्चा
29मखमूर इकबाल खानप्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा
30अवधेश सिंह चंदेलप्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक
31चुन्नीलाल साहूप्रदेश प्रकोष्ठ सह-संयोजक
32संतोष पांडेमुख्य प्रवक्ता
33देवलाल ठाकुरप्रवक्ता
34नलिनीश ठोकनेप्रवक्ता
35अमित चिमनानीप्रवक्ता
36शिवनारायण पांडेयप्रवक्ता
37प्रमोद कुमार शर्माप्रवक्ता
38टेकेश्वर जैनप्रवक्ता
39डॉ. विजय शंकर मिश्राप्रवक्ता
40किरण बघेलप्रवक्ता
41वेदराम जांगड़ेप्रवक्ता
42शताब्दी पांडेयप्रवक्ता
43के. एल. चौहानप्रवक्ता
44उज्जवल दीपकप्रवक्ता
45हेमंत पाणिग्रहीमीडिया संयोजक
46नितुल कोठारीसोशल मीडिया संयोजक
47सुनील पिल्लईआईटी संयोजक

'टीम का ऐलान बहुत पहले हो जाना चाहिए'

बीजेपी की नई टीम के ऐलान को लेकर रविभगत ने कहा कि यह बहुत पहले बन जानी चाहिए थी। अच्छी बात हैं सबको अवसर मिला है। अब तक जितने भी अध्यक्षों ने काम किया है, नई टीम उससे आगे बढ़कर कार्य करे। आने वाले समय में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाए।

Advertisment

[caption id="attachment_877307" align="alignnone" width="852"]publive-image रवि भगत, जिन्हें भाजयुमो अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अपनी बेबाकी के लिए वे जाने जाते हैं।[/caption]

मुझे हटाया नहीं गया, टीम में बदलाव हुआ

हटाने के सवाल पर भगत ने कहा कि यह कोई विषय नहीं हैं। नई कार्यकारिणी तो बननी ही थी, यह बात अलग है कि बनने में समय लग गया। बीजेपी एक बड़ा परिवार है और ऐसे फैसलों में समय लगता है। टीम में बदलाव हुआ, नई टीम बनी है।

[caption id="attachment_877291" align="alignnone" width="888"]publive-image भारतीय जनता पार्टी ने रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।[/caption]

Advertisment

भूपेश बताएं उनके कार्यकाल में DMF में क्या हुआ ?

उन्होंने बताया की नोटिस का जवाब भेज दिया है। वह सार्वजनिक करने का विषय नहीं है। पार्टी में विरोध के सवाल पर भगत ने कहा, मेरा कोई विरोधी नहीं है। विपक्ष में रहते हुए भी मैंने अपनी भावनाएं गीत के माध्यम से व्यक्त की। यह मेरा स्वभाव में है।

कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के समर्थन के ट्वीट पर रवि भगत ने कहा, उनके कहने पर मुझे हंसी आती है। वे खुद लंबे समय तक संगठन में रहे हैं, और जानते हैं कि एक समय के बाद संगठन में बदलाव होता है। मैंने उनके कारनामों को जिलों में उजागर किया था, जिससे कांग्रेस की सरकार सत्ता से गई। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके कार्यकाल में DMF में क्या हुआ ?

[caption id="attachment_877293" align="alignnone" width="924"]publive-image पूर्व CM भूपेश बघेल ने X पर रवि भगत के समर्थन में लिखी पोस्ट।[/caption]

Advertisment

मैंने अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया

रवि भगत ने कहा कि DMF के मुद्दे पर मैंने किस वजह से वीडिया जारी किया फिलहाल, उसे सार्वजनिक नहीं करूंगा। हालांकि इस बात का कतई कोई मलाल नहीं है कि मैंने अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाया है और कुछ दिनों बाद सरकार उसे कैबिनेट में लाएगी।
अब जरूरी हो गया है कि जहां DMF है, वहां के कलेक्टर नियमों का पालन करें और जनता जागरूक होकर मूलभूत सुविधाओं की मांग करे। मैं लोगों से मिलकर उन्हें ग्राम सभा की बैठक करने और प्रस्ताव बनाकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को देने के लिए प्रेरित करूंगा।

'बीजेपी को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा'

भगत ने कहा, मैं घर में बैठ सकता हूं, लेकिन हिंदुत्व के साथ खड़ा रहना मेरे जीवन का हिस्सा है। दूसरी पार्टी में जाने की कोई गुंजाइश नहीं। हालांकि अनेक फोन आते हैं, लेकिन जब पता चलता है कि वे मेरी विचारधारा से मेल नहीं खाते तो उनसे बात नहीं करता हूं।

ये भी पढ़ें:  रायपुर: CM साय ने स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम में लिया हिस्सा, तेलीबांधा से भारत माता चौक तक दौड़

DMF की बात सरकार के खिलाफ जाना नहीं

DMF के मसले पर सरकार के खिलाफ जाने के सवाल पर भगत ने कहा, मैं सरकार के खिलाफ नहीं गया। मैंने केवल DMF की राशि के भु्गतान की बात कही है। उन्होंने कहा, रायगढ़ में दो सांसद हैं, लेकिन कई कार्यक्रमों में उनकी फोटो तक नहीं लगती, यह बात भी मैंने सोशल मीडिया पर लिखी।

एक बार जिला पंचायत CEO ने दोपहर 2 बजे ही जन समस्या निवारण शिविर खत्म कर दिया, मैंने उसका वीडियो बनाया। मैं इसकी कोई प्लानिंग नहीं करता, जो सही लगता है, कर देता हूं।

CG Police Award: 11 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पुरस्कार, रायपुर से भुनेश्वर साहू का नाम, संजय पोटाम को तीसरा मेडल

CG Police Award 2025

CG Police Award 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौक पर छत्तीसगढ़ के 11 पुलिस अफसरों और कर्मियों को पुलिस वीरता पदक 2025 से नवाजा जाएगा। इनमें दंतेवाड़ा में पदस्थ निरीक्षक संजय पोटाम को तीसरी बार वीरता पदक मिल रहा है। वहीं रायपुर से भुनेश्वर साहू ( ट्रैफिक पुलिस रायपुर) को वीरता पदक मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

chhattisgarh news bjp Ravi Bhagat DMF Video Rahul Tikriha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें