/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-BJP-Leader-Vs-Police.webp)
CG BJP Leader Vs Police
हाइलाइट्स
BJP नेता का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निजी सचिव और चिरमिरी के बीजेपी नेता राजेंद्र दास ने सड़क पर अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने लग्जरी कार के बोनट पर केक काटा और आतिशबाजी की। राजेंद्र दास ने पूरा सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। घटना 9 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है।
हाईकोर्ट पहले ही सख्ती दिखा चुका
सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर हाईकोर्ट पहले ही सख्ती दिखा चुका है, लेकिन इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या हाईकोर्ट के नियम केवल आम जनता के लिए हैं, और क्या भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होते?
ये भी पढ़ें: कोरबा में Sapna Choudhary के प्रोग्राम के बाद बवाल: डांसर के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, रिसोर्ट में तोड़फोड़
CG Collectors Conference: सीएम के निर्देश… अब कलेक्टर्स को सुबह करना होगा यह काम
CG Collectors Conference 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार,12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को साफ-सफाई की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सीएम ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और सख्त निर्देश दिए। करीब नौ घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिया कि अब उन्हें रोज सुबह 7 बजे नगरीय निकायों के वार्डों का निरीक्षण करना होगा। नगर निगम, नगर पालिका अधिकारियों के काम की समीक्षा के साथ ही निकायों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की नियमित समीक्षा भी करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Collectors-Conference-2025-2.webp)