Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में संगठन चुनाव: नए साल में BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्‍यक्ष, OBC चेहरे पर लगा सकते हैं दांव

CG BJP Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में प्रदेश को नए साल 2025 में नया bjp अध्‍यक्ष मिलने वाला है। इसको लेकर संगठन स्‍तर पर प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव को बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG BJP Election 2025

CG BJP Election 2025

CG BJP Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश को नए साल 2025 में नया अध्‍यक्ष मिलने वाला है। इसको लेकर संगठन स्‍तर पर प्रक्रिया तेज हो गई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव को बड़ी जिम्‍मेदारी मिल सकती है। वहीं इस बार देशभर में विपक्ष ओबीसी का राग अलाप रही है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि बीजेपी ओबीसी चेहरे पर दांव खेल सकती है। प्रदेश को ओबीसी प्रदेश अध्‍यक्ष मिल सकता है।

Advertisment

बीजेपी संगठन के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि प्रदेश अध्‍यक्ष (CG BJP Election 2025) के नाम को लेकर हाल ही में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई नामों पर मंथन किया गया। जहां से ओबीसी चेहरे को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान संगठन स्‍तर पर यह भी चर्चा है कि धरमलाल कौशिक को नया प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया जा सकता है।

मंडल अध्‍यक्ष के चुनाव में हुआ था हंगामा

प्रदेश में मंडल अध्‍यक्षों के चुनाव (CG BJP Election 2025) की प्रक्रिया चल रही है। जहां पिछले दिनों मंडलों की बैठक आयोजित कर मंडल अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा की गई थी। जहां कुछ मंडलों की बैठक में अध्‍यक्षों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद बीजेपी की चुनाव समिति ने उन नियुक्तियों को निरस्‍त कर दिया था, जहां विरोध हो रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: इंस्‍पेक्‍टर ने खुद को मारी गोली: नवा रायपुर PHQ में कंपनी कंमांडर ने खुदकुशी की, 22वीं बटालियन में थे पदस्‍थ 

Advertisment

बीजेपी में पहले मंडल अध्‍यक्षों की नियुक्ति को लेकर हुआ था विवाद

CG BJP Appointment Controversy: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले मंडल स्‍तर पर बीजेपी नई टीम तैयार कर रही है। इसी के चलते हाल ही में बीजेपी मंडल अध्‍यक्षों की नियुक्ति की गई। इस नियुक्ति के बाद विरोध हुआ। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव इस मामले पर बड़ा कदम उठा सकते हैं। जहां दो मंडल अध्‍यक्षों की नियुक्ति पर गाज गिर सकती है। हालांकि मंडल अध्‍यक्ष का चुनाव कराने वाली समिति का कहना है कि दो मंडल अध्‍यक्षों की नियुक्ति रद्द कर दी है।

इस मामले में प्रदेश अध्‍यक्ष का कहना है कि विवादित (CG BJP Appointment Controversy) वाली जगहों पर पार्टी और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके हित में निर्णय लिया जाएगा। इसको लेकर 27 दिसंबर को बैठक आयोजित की जाएगी। कल अध्‍यक्षों के नाम फाइनल कर पैनल तय होने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...

cg bjp CG BJP Election 2024 cg OBC bjp leader Dharamlal Kaushik CG BJP President Kiran Singh Dev
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें