CG BJP Meeting: छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से हमने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है. छत्तीगढ़ की जनता का भरोसा भी जीता है. जो वादे रह गए है उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.
LIVE:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संबोधन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर https://t.co/koTZTwfged
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 10, 2024
मोदी की गारंटी के एक-एक वादे को पूरा कर रही सरकार: सीएम साय
मोदी की गारंटी के एक-एक वादे को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगी और प्रदेश में सुशासन का राज स्थापित करेगी.
सरकार और संगठन के समन्वय व जनता के सहयोग से हम विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा संगठन और समस्त कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.
प्रदेश की जनता का भरोसा भी जीता: सीएम साय
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमने राज्य में न सिर्फ सरकार बनाई बल्कि प्रदेश की जनता का भरोसा भी जीता है. हमने चुनाव के समय कई दौरे किये और इस दौरान किए वादों को समय से पहले पूरा किया है. जो वादे रह गए है उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा. हम 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलो में हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस कारण से शराब घोटाले हुआ उसे हमने बदल दिया है. हमने ऑफलाईन सिस्टम हटाकर कोयला से सम्बंधित गतिविधियों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की है.
पिछली सरकार ने जितने भी भ्रष्टाचार किए है. कोयला घोटाला, शराब शराब, महादेव ऑनलाइन बैटिंग ऐप जैसे घोटाले हुए. उसे ज़ीरो टॉलरेंस में रखा गया है.
बैठक में 405 मंडलों के अध्यक्ष हुए शामिल
छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव हैं. इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी ने भी संगठन स्तर पर काम शुरू कर दिया है. आज 10 जुलाई को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बीजेपी की बैठक हुई है.
बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक (CG BJP Meeting Today) में कई निर्णयों पर चर्चा की गई. पहली बार सभी 405 मंडलों के अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए हैं.
बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद
बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, CM साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित हैं.
प्रदेश स्तरीय बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में नगर निगम महापौर, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष आए.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आदिवासी छात्राओं से कराया टॉयलेट साफ: न खाने को खाना न सोने के लिए बिस्तर, मिली सिर्फ प्रताड़ना