CG BJP Legislative Party Meeting: नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री आवास में भाजपा विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री साय ने विभागीय मंत्रियों को विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: कांकेर सांसद भोजराज नाग के फॉलो वाहन से हादसा: दो की मौत, दो की हालत गंभीर, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करेगी सरकार – डिप्टी सीएम
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि 17 दिनों की बैठक में अधिक से अधिक प्रस्ताव पारित कराने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रश्नों को सकारात्मक रूप से लिया जाएगा ताकि सरकार अपनी कमियों को सुधार सके। शर्मा ने यह भी कहा कि जनता ने विष्णु सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है और जनता की स्वीकृति से बड़ी कोई चीज नहीं होती।
सरकार की योजनाओं पर विचार-विमर्श
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बैठक के दौरान सरकार की योजनाओं पर चर्चा होने की बात कही। वहीं, विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि पार्टी के विधायक उत्साह से भरे हुए हैं, जबकि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर तर्क का सटीक जवाब दिया जाएगा।
निकाय चुनाव और कांग्रेस पर चर्चा
पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि बैठक में निकाय चुनाव के नतीजों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधानसभा में प्रस्तावों और सवाल-जवाब को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पहले ही स्पष्ट हो चुकी है और उनकी तैयारी काफी कमजोर नजर आ रही है।
जनता के मुद्दों को उठाना प्राथमिकता
विधानसभा में अपनी ही पार्टी की सरकार से सवाल करने को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि वह न केवल एक पार्टी के प्रतिनिधि हैं, बल्कि जनता के भी प्रतिनिधि हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक विधायक के रूप में उनका दायित्व है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएं और सरकार को जवाबदेह बनाएं।