CG BJP Sthapana Diwas 2025: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दौरान हर बूथ और गांव में पार्टी कार्यकर्ता ध्वजारोहण कर सेल्फी पोस्ट करेंगे, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान, गांव चलो अभियान और कार्यकर्ता सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
6 अप्रैल (आज) और 7 अप्रैल को प्रदेश स्तर पर बीजेपी (CG BJP Sthapana Diwas 2025) द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव में ध्वज फहराकर सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर बीजेपी मुख्यालय में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां प्रदेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
8-9 अप्रैल को सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन
8 और 9 अप्रैल को बीजेपी द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन (CG BJP Sthapana Diwas 2025) आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुट गए हैं।
10-12 अप्रैल को गांव चलो अभियान
बीजेपी का 10, 11 और 12 अप्रैल को बीजेपी “गांव चलो अभियान” का आयोजन करने वाली है। इसमें पार्टी नेता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क करेंगे। लोगों को पार्टी की रीति, नीति और सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। वहीं अपना इतिहास भी लोगों को बताएंगे।
13-14 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान
13 और 14 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान (CG BJP Sthapana Diwas 2025) चलाया जाएगा, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। उन्होंने हमारे देश और आम जनता को संविधान के रूप में क्या दिया है, जिसका अनुसरण कर हम अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
15 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर पर गोष्ठी
15 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (CG BJP Sthapana Diwas 2025) के अवसर पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनके योगदान पर चर्चा होगी। इसको लेकर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान पार्टी जनसंपर्क बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता अभियान भी चलाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: रामनवमी पर मंदिरों में भक्तों का तांता: रायपुर में आज मांस-मटन बिक्री पर रोक, होटल-दुकानों पर भी लगाया प्रतिबंध