Advertisment

CG BJP जिलाध्‍यक्षों की नियुक्ति: दिल्‍ली से बंद लिफाफे में भेजे नाम, संगठन जाकर कह रहा बधाई हो आप नए जिलाध्‍यक्ष

CG BJP District presidents List: BJP जिलाध्‍यक्षों की नियुक्ति, दिल्‍ली से बंद लिफाफे में भेजे नाम, संगठन के पदाधिकारी हर जिले में जाकर जिलाध्‍यक्ष को उनको मिलने वाली नई जिम्‍मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल रहे हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG BJP District presidents List

CG BJP District presidents List

CG BJP District presidents List: छत्‍तीसगढ़ में आखिरकार बीजेपी संगठन ने जिलाध्‍यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्‍ली में बैठक आयोजित की गई थी। जहां बंद लिफाफे में हर जिले से तीन दावेदारों के नाम भेजे गए थे। दिल्‍ली में बीजेपी हाई कमान की बैठक में मंथन के बाद प्रदेश के बीजेपी जिलाध्‍यक्षों की बंद लिफाफे में नाम तय कर दिल्‍ली से भेज दिए गए हैं।

Advertisment

अब संगठन के पदाधिकारी हर जिले में जाकर जिलाध्‍यक्ष (CG BJP District presidents List) को उनको मिलने वाली नई जिम्‍मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल रहे हैं। इस तरह प्रदेश के हर जिले में हो रहा है। अभी राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां रायपुर ग्रामीण जिलाध्‍यक्ष की नियुक्ति की गई है। जहां पर बीजेपी ने श्‍याम नारंग को ग्रामीण जिलाध्‍यक्ष नियुक्त किया है।

रायपुर ग्रामीण जिलाध्‍यक्ष का घोषित

रायपुर ग्रामीण में बीजेपी जिलाध्‍यक्ष (CG BJP District presidents List) की नियुक्ति हो गई है। जहां संगठन के पदाधिकारियों ने श्याम नारंग को जाकर बधाई दी और कहा आपको संगठन ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। आपको रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अब रायपुर शहर जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा चल रही है। आज ही शहर जिला अध्यक्ष का नाम की घोषणा भी हो सकती है।

अरुणधर दीवान को रायगढ़ की कमान

बीजेपी ने रायगढ़ जिला अध्यक्ष (CG BJP District presidents List) की घोषणा कर दी है। अरुणधर दीवान को रायगढ़ का नया जिला अध्यक्ष नियुक्‍त किया गया है। यह घोषणा मंडल अध्यक्षों की बैठक के बाद की  गई है। वहीं 6 प्रदेश प्रतिनिधि भी नियुक्‍त किए गए हैं। रायगढ़ जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी को साधने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते सोच विचार के साथ यह नियुक्ति की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CM विष्‍णुदेव साय का गरियाबंद दौरा: मुख्‍यमंत्री ने 193 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, महायज्ञ में हुए शामिल

दुर्ग जिलाध्‍यक्ष बने पुरुषोत्‍तम देवांगन

बीजेपी ने दुर्ग जिला अध्यक्ष (CG BJP District presidents List) का नाम भी घोषित कर दिया है। जहां पुरुषोत्‍तम देवांगन के नाम की घोषणा की गई है। जिला चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक ने इस नाम की घोषणा की है। जिला बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। गाजे-बजे फूल माला के साथ नवनियुक्‍त जिलाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। विधानसभा-लोकसभा चुनाव में पुरुषोत्‍तम देवांगन ने अहम भूमिका निभाई है। पुरूषोतम देवांगन को बीजेपी में लंबा अनुभव है। इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए उन्‍हें ये जिम्‍मेदारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार में दो नए मंत्रियों के साथ विभागों में भी बदलाव के संकेत

Advertisment
cg bjp election CG BJP District presidents list bjp raipur bjp raigargh bjp bhilai cg bjp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें