Advertisment

छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व पार्षद को 5 साल की सजा: रायपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला, RI पर बेसबॉल बैट से किया था हमला

CG BJP Councilor Punishment: छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व पार्षद को 5 साल की सजा, रायपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला, RI पर बेसबॉल बैट से किया था हमला

author-image
Harsh Verma
CG BJP Councilor Punishment

हाइलाइट्स

  • भाजपा के पूर्व पार्षद आकाश दुबे को 5 साल की सजा 
  • सुंदर नगर में जमीन सीमांकन को लेकर हुआ था विवाद
  • RI राजेंद्र चंद्राकर पर बेसबॉल बैट से किया था हमला 
Advertisment

CG BJP Councilor Punishment: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 साल पुराने एक मारपीट के मामले में भाजपा (BJP) के पूर्व पार्षद आकाश दुबे (Aakash Dubey) को दोषी पाते हुए जिला अदालत ने 5 साल की सश्रम कारावास और ₹5000 के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में दुबे के साथ उनके सहयोगी श्याम साहू (Shyam Sahu) को भी अदालत ने समान सजा दी है।

जमीन के सीमांकन को लेकर हुआ था विवाद

मामला वर्ष 2018 का है, जब सुंदर नगर इलाके में एक जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद हुआ था। सीमांकन कार्य के दौरान असंतोष जताते हुए दुबे को मौके पर बुलाया गया।

गुस्से में आकर दुबे ने राजस्व निरीक्षक (RI) राजेंद्र चंद्राकर (Rajendra Chandrakar) पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया था। मारपीट इतनी गंभीर थी कि चंद्राकर का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। उस वक्त RI की टीम पटवारी के साथ सीमांकन करने पहुंची थी।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="549"]publive-image भाजपा के पूर्व पार्षद आकाश दुबे को 5 साल की सजा[/caption]

पीड़ित RI ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

इस घटना के बाद पीड़ित RI ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने IPC की धारा 294, 506, 186, 353, 332 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की सुनवाई रायपुर के जिला अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई, जिसमें दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया गया।

गौर करने वाली बात यह भी है कि आकाश दुबे की पत्नी सरिता दुबे वर्तमान में सुंदर नगर से पार्षद हैं और रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) में MIC सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। इस निर्णय के बाद शहर की राजनीति में हलचल मच गई है और भाजपा की साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisment

इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए नैतिक जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। वहीं, भाजपा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW कोर्ट ने कवासी लखमा को 25 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर भेजा, 15 जनवरी से जेल में हैं लखमा

यह भी पढ़ें: दुर्ग की मासूम के लिए न्याय यात्रा 2.0: कांग्रेस दुर्ग से रायपुर तक की निकालेगी पदयात्रा, 21 अप्रैल को CM हाउस का घेराव

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें