रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचते ही बड़ा बदलाव किया गया है। बीजेपी से छत्तीसगढ़ मिशन 2023 को देखते हुए यह बदलवा किए जा रहे हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह जिम्मेदारी ओम माथुर के दी गई है। माधुर अब प्रभारी महासचिव होंगे।
आपको बता दें कि ओम माधुर को मोदी और शाह का बेहद करीबी माना जाता है। यूपी विधानसभा चुनाव जिताने में भी माथुर की बहुत अहम भूमिका रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी के फैसले को दिल्ली से शुक्रवार देर शाम जारी किया गया था। उस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की एक बैठक में थे।
हलांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी के इस फैसले के बाद से छत्तीसगढ़ बीजेपी की राजनीति में बड़ी उथल-पुलथल देखने को मिल सकती है। यहां हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने से पहले ओमप्रकाश माथुर उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी थे। वहीं वे इसके पहले वे गुजरात और महाराष्ट्र के प्रभारी भी रह चुके हैं। वहीं यह जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है कि भाषाई सम्स्या के चलते डी पुरंदेश्वरी को पद से हटाया गया है। इस समस्या के चलते पुरंदेश्वरी के बयान विवादों में घिरे रहते थे।
जानकारी के अनुसार बीजेपी ने कई राज्यों ने ऐसे बदलाव किए है। लगभग 15 प्रदेशों के प्रभारी और कुछ के सहप्रभारी भी बदल दिए गए हैं।