Advertisment

CG BJP Candidate Kidnapped: तिल्‍दा जनपद कार्यालय से BJP प्रत्‍याशी का अपहरण, नामांकन भरने गए थे योगेश दास गुरु गोसाई

CG BJP Candidate Kidnapped: तिल्‍दा जनपद कार्यालय से BJP प्रत्‍याशी का अपहरण, तिल्‍दा जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 से योगेश दास गुरु गोसाई को बीजेपी ने प्रत्‍याशी बनाया है। वे अपना नामांकन जमा करने के लिए आए थे।

author-image
Sanjeet Kumar
CG BJP Candidate Kidnapped

CG BJP Candidate Kidnapped

CG BJP Candidate Kidnapped: छत्‍तीसगढ़ रायपुर के तिल्‍दा जनपद पंचायत कार्यालय से बड़ी घटना सामने आई है। जहां नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे बीजेपी कैंडिडेट योगेश दास गुरु गोसाई का अपहरण कर लिया गया। तिल्‍दा जनपद कार्यालय से बीजेपी प्रत्‍याशी का फिल्‍मी स्‍टाइल में अपहरण किया गया है।

Advertisment

तिल्‍दा जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 से योगेश दास गुरु गोसाई को बीजेपी (CG BJP Candidate Kidnapped) ने प्रत्‍याशी बनाया है। वे अपना नामांकन जमा करने के लिए आए थे। तभी उनका अपहरण  कर लिया गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मामले में तिल्‍दा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस वजह से हुआ किडनैप

जानकारी मिल रही है कि यह पूरा मामला पंचायत की राजनीति (CG BJP Candidate Kidnapped) से शुरू हुआ है। पचरी पंचायत का रिकॉर्ड रहा है कि यहां से पिछले कई सालों से कोई पर्चा नहीं भरा गया। जबकि इस बार योगेश दास नामाकंन जमा करने के लिए गया। तभी उनका अपहरण हो गया। पीड़ित पक्ष की ओर से जनपद उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे पर किडनैप का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग अस्‍पताल में बदलाए बच्‍चे: हॉस्पिटल में नवजात बदलने से मचा हड़कंप, 8 दिन बाद बच्‍चे की इस निशानी से चला पता…

Advertisment

प्रत्‍याशी को रायपुर छोड़कर भागे किडनैपर

जानकारी मिली है कि बीजेपी (CG BJP Candidate Kidnapped) के आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने तिल्दा थाने में धरना देकर एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ता देख किडनैपर्स योगेश दास को छोड़कर फरार हो गए। योगेश को रायपुर में छोड़ दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG में नक्‍सली मुठभेड़: अंतागढ़ में जवानों और नक्‍सलियों के बीच क्रॉस फायरिंग, कोयलीबेड़ा इलाके में माओवादियों को घेरा

CG BJP candidate kidnapped Panchayat elections 2025 cg raipur Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें