CG Nagar Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने 27 नेताओं को अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।
किन निकायों के नेता शामिल?
निष्कासित नेताओं (CG BJP Baghi Leader) में नगर पालिका परिषद रतनपुर, नगर पंचायत मल्हार, नगर पालिका निगम बिलासपुर, नगर पालिका बोदरी और नगर पंचायत बिल्हा के नेता शामिल हैं। भाजपा ने इन नेताओं को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के आरोप में निष्कासित किया है।
चुनावी मैदान में बढ़ी सरगर्मी
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagar Nikay Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने बागी नेताओं (CG BJP Baghi Leader) को मनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद पार्टी ने निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी। भाजपा का कहना है कि यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी था। अब देखने लायक होगा कि पार्टी का यह कदम चुनावी नतीजों को कैसे प्रभावित करता है।
Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, इन लोगों के लिए की बड़ी घोषणाएं, जानें इसमें क्या है खास?
Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav, BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इस घोषणापत्र (CG Nikay Chunav BJP Manifesto) का नाम ‘अटल विश्वास पत्र’ रखा है। पढ़ें पूरी खबर..