/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-elections-2.jpg)
MP Elections: 7 सीटों के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। शासकीय अवकाश के चलते दफ्तर बंद रहने के कारण 24, 28 और 29 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म नहीं मिलेंगे।
आज से भरे जा रहे हैं नामांकन फॉर्म
एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन भरे जाएंगे। जहां उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए 6 दिन मिलेंगे। एमपी में 17 नवंबर को चुनाव होना है।
इसके लिए बीते दिनों पहले ही बीजेपी द्वारा हाईटेक रथों को भी प्रचार के लिए रवाना कर दिया गया है। तो वहीं कल दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे तक बीजेपी की अगली सूची जारी भी सकती है।
मध्यप्रदेश में आज से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। MP में 230 विस सीटों के लिए नामांकन डीएम द्वारा लिए जाएंगे। गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चिम के नामांकन एडीएम लेंगे। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
21-30 अक्टूबर तक चलेगा पत्र भरने का कार्य
भोपाल कलेक्टोरेट में 2 विधानसभा के नामांकन लिए जाएंगे। इसके बाद दो नवंबर को यानि करीब 11 दिन बाद प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। 17 नवंबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
विभिन्न प्रत्याशी अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामजगदी का परचा भर सकेंगे। नामांकन पत्र भरने का कार्य 21 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा।
शासकीय अवकाशों में पत्र नहीं लिये जायेंगे
जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र लिए जायेंगे। जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा आम निर्वाचन - 2023 की अधिसूचना 21 अक्टूबर शनिवार को जारी की गई एवं नामांकन प्राप्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू हुई । नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार तक प्राप्त किए जायेंगे।
नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी और इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। रविवार 22 अक्टूबर, दशहरा 24 और चतुर्थ शनिवार 28 एवं रविवार 29 अक्टूबर शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र नहीं लिये जायेंगे। नामांकन पत्र प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें:
Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार
mp elections 2023, elections 2023, mp bjp 5th list
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें