Raipur। CG BJP 4th List: जहां एक तरफ मध्यप्रदेश में बीजेपी की अगली सूची जारी होने का इंतज़ार है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चौथी सूची भी आज जारी हो सकती है। संभावना है कि एमपी में सूची जारी होने के साथ छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की अगली सूची जारी हो सकती है।
4 नाम अभी तक होल्ड पर
छत्तीसगढ़ में अब तक बीजेपी 85 नामों का एलान कर चुकी है, वहीं 4 नामों को अभी तक होल्ड पर रखा गया है। अब देखना ये है कि इन चार नामों का खुलासा कब होता है और किसकी झोली में खुशियां आती हैं। अभी तक अंबिकापुर, बेमेतरा, बेलतरा और कसडोल की सीटें होल्ड पर हैं।
सरगुजा में 5 सीटें सामान्य हैं। मनेंद्रगढ़, भटगांव, बैकुंठपुर में ओबीसी और प्रेमनगर में एसटी को प्रत्याशी बनाया है। अंबिकापुर में पार्टी सामान्य को टिकट देना चाहती है।
योगेश तिवारी के भाजपा ज्वाइन से समीकरण बिगड़ा
बेमेतरा: राहुल टिकरिया का टिकट लगभग तय हो चुका था। दूसरी सूची में इनका नाम भी था, लेकिन कुछ दिन पहले जोगी कांग्रेस के 2018 के उम्मीदवार योगेश तिवारी के भाजपा ज्वाइन से समीकरण बिगड़ा।
बेलतरा: तखतपुर से धर्मजीत सिंह और कोटा से प्रबल प्रताप सिंह को टिकट दी गई है। विधायक रजनीश सिंह की टिकट जातिगत समीकरण में फंसी।
कसडोल: प्रबल उम्मीदवार गौरीशंकर अग्रवाल हैं। पार्टी पहले से तीन अग्रवाल को टिकट दे चुकी है। ऐसे में जातिगत समीकरण के तहत यह भी टिकट फंसी हुई है।
ये भी पढ़ें:
Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार
cg elections 2023, elections 2023, cg bjp 4th list, raipur news