Bilaspur UPSC Student Death Case: बिलासपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव एक निजी हॉस्टल के बंद कमरे में मिला। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बीमारियों से थी परेशान
मृतक छात्रा कोरिया जिले की रहने वाली थी और बिलासपुर में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि उसे पेट दर्द और टीबी की बीमारी थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के असली कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पांच वर्षों से बिलासपुर में रह रही थी छात्रा
सिविल लाइन थाना प्रभारी एस.आर. साहू ने बताया कि मृतका पिछले पांच वर्षों से बिलासपुर में रह रही थी और दिल्ली आईएएस एकेडमी में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्महत्या की या उसकी मौत किसी और वजह से हुई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है ताकि मौत की सही वजह सामने आ सके।