Advertisment

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Bilaspur Train Accident Updates: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 11 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

author-image
Harsh Verma
Bilaspur Train Accident Updates

Bilaspur Train Accident Updates: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा (Train Accident) हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन (Korba Passenger Train) और मालगाड़ी (Goods Train) के बीच गटौरा स्टेशन (Gatora Station) के पास जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 15 से 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

Advertisment

हादसे के बाद रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। कई यात्रियों को बोगियों से सुरक्षित निकाला गया है, जबकि कुछ अभी भी फंसे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने रात 2:30 बजे तक (Rescue Team) गैस कटर (Gas Cutter) की मदद से बोगियों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: कवर्धा राज्योत्सव में हंगामा: BJP कार्यकर्ता ने थाना प्रभारी योगेश कश्यप का पकड़ा था कॉलर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सीआरएस करेंगे रेल हादसे की जांच

वहीं, बिलासपुर रेल हादसे की जांच कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) करेंगे। जांच 6 नवंबर से शुरू होगी। काम पर तैनात लोगों से पूछताछ होगी। कर्मचारी, अधिकारियों के बयान होंगे। हादसे की वजह तलाशने की कोशिश होगी। जिम्मेदारी तय करने भी इन्वेस्टिगेशन होगी। जांच में कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल होंगे

Advertisment

बच गया मासूम ऋषि, माता-पिता की मौत

इस हादसे में एक साल का बच्चा ऋषि यादव (Rishi Yadav) सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, उसके माता-पिता अर्जुन यादव (Arjun Yadav) और शीला यादव (Sheela Yadav) की इस दुर्घटना में मौत हो गई। ऋषि का इलाज रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सरकार और रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने हादसे के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपये, और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने इस हादसे को “बेहद दुखद और पीड़ादायक” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

रेल यातायात ठप, यात्रियों में हड़कंप

हादसे के कारण मुंबई-हावड़ा (Mumbai-Howrah) और हावड़ा-मुंबई (Howrah-Mumbai) रूट पर रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोकी गई हैं। रायगढ़ (Raigarh) और चांपा (Champa) स्टेशनों पर यात्री घंटों से फंसे रहे।

Advertisment

कोरबा रेलवे स्टेशन (Korba Railway Station) पर यात्रियों में टिकट वापसी (Ticket Refund) को लेकर आक्रोश है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि टिकट रद्द करने पर पैसे काटे गए।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (Helpline Numbers) जारी किए हैं –

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन: महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी करेंगे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें