/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IMG-20251104-WA0001.webp)
Bilaspur Rail Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से सोमवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसे की खबर आई है। लाल खदान रेलवे स्टेशन (Lalkhadan Railway Station) के पास मालगाड़ी (Freight Train) और पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) आपस में टकरा गईं।
हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे (Coaches) पटरी से उतर (Derail) गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। बताया जा रहा है कि हादसा बिलासपुर स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर, गटोरा और बिलासपुर स्टेशन (Gatora and Bilaspur Station) के बीच हुआ।
12 से अधिक यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है। साथ ही 12 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के डिब्बों से चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को निकालने में हाथ बंटाया।
रेलवे और जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल यात्रियों को नजदीकी सिम्स हॉस्पिटल (Sims Hospital) और अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IMG-20251104-WA0002-300x300.webp)
रेलवे टीम और पुलिस राहत-बचाव में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम (Railway Rescue Team), आरपीएफ (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मौके पर राहत-बचाव अभियान (Relief and Rescue Operation) जारी है।
ट्रेन के डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर (Gas Cutter) और क्रेन (Crane) की मदद ली जा रही है। हादसे के बाद पूरे हावड़ा रूट (Howrah Route) पर ट्रेनों का परिचालन (Train Operation) रोक दिया गया है, जिससे कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।
सहायता राशि की हुई घोषणा
दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों (casualties) के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें ।
यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर - 7777857338
यात्री एवं उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । रेल प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए है और समुचित राहत, बचाव एवं सहायता सुनिश्चित कर रहा है ।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ में बारिश से फसलें चौपट…आक्रोश: हजारों किसान धान की बालियां लेकर पहुंचे कलेक्टोरट, मुआवजा की मांग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें