/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Traffic-Plan.webp)
Bilaspur Traffic Plan
रिपोर्ट: अमन पाण्डेय, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा रोड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। इस प्लान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और यू-टर्न वाले इलाकों में रोड कट्स को बंद कर, बैरिकेटिंग के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
यातायात पुलिस के रोड मैनेजमेंट प्लान के अनुसार बिलासपुर शहर में दस प्रमुख मार्गों के रूट बदले गए हैं। इतना ही नहीं इन प्रमुख चौराहों, तिराहों और यू-टर्न वाले क्षेत्रों में बने रोड कट्स को बंद कर दिया गया है। बैरिकेटिंग के माध्यम डायवर्ट किया गया है।
10 प्रमुख स्थानों पर बदलाव
शहर में 10 प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ये बदलाव किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं- नेहरू चौक, शिव टॉकीज चौक, व्यापार विहार, सीएमडी चौक, शनिचरी, लिंक रोड, चांटीडीह, बसंत विहार, और अन्य व्यस्त चौराहे। इन सभी स्थानों पर अव्यवस्थित रोड कट्स, अनियंत्रित यू-टर्न, और खतरनाक क्रॉसिंग्स को बंद कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Bilaspur-Traffic-Plan.webp)
बदले रूट, लोगों को परेशानी
हालांकि यातायात विभाग का ये कदम सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने की दिशा में है, लेकिन इसका प्रारंभिक असर आम लोगों पर पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी, वाहन चालक और दैनिक यात्री नए रूट्स को समझने और अपनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Babil Khan ने लिया करियर से ब्रेक, बहस के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, मां ने किया रिएक्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Bilaspur-Traffic.webp)
लंबी अवधि में दिखेगा असर
बिलासपुर एएसपी, यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि ये परिवर्तन शहर में जाम और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने में मदद करेंगे। लॉन्ग टर्म रिजल्ट के लिए जरूरी है कि शहरवासी सहयोग करें और नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि थोड़ी असुविधा के बदले बेहतर व्यवस्था के लिए धैर्य रखें और ट्रैफिक के नए नियमों व डायवर्जन का पालन करें।
ये खबर भी पढ़ें: Abujhmarh के Pangud में मातृत्व की मिसाल… मादा भालू ने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से ली टक्कर
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें