Advertisment

Bilaspur Traffic Plan: बिलासपुर में ट्रैफिक किया डायवर्ट, शहर में रोड मैनेजमेंट प्‍लान के अनुरूप बदले गए रास्‍ते

Bilaspur Traffic Plan: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा रोड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। इस प्लान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और यू-टर्न वाले इलाकों में रोड कट्स को बंद कर, बैरिकेटिंग के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Traffic Plan

Bilaspur Traffic Plan

रिपोर्ट: अमन पाण्डेय, बिलासपुर

छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने बड़ा रोड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। इस प्लान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और यू-टर्न वाले इलाकों में रोड कट्स को बंद कर, बैरिकेटिंग के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

Advertisment

यातायात पुलिस के रोड मैनेजमेंट प्‍लान के अनुसार बिलासपुर शहर में दस प्रमुख मार्गों के रूट बदले गए हैं। इतना ही नहीं इन प्रमुख चौराहों, तिराहों और यू-टर्न वाले क्षेत्रों में बने रोड कट्स को बंद कर दिया गया है। बैरिकेटिंग के माध्‍यम डायवर्ट किया गया है।

10 प्रमुख स्थानों पर बदलाव

शहर में 10 प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर ये बदलाव किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं- नेहरू चौक, शिव टॉकीज चौक, व्यापार विहार, सीएमडी चौक, शनिचरी, लिंक रोड, चांटीडीह, बसंत विहार, और अन्य व्यस्त चौराहे। इन सभी स्थानों पर अव्यवस्थित रोड कट्स, अनियंत्रित यू-टर्न, और खतरनाक क्रॉसिंग्स को बंद कर दिया गया है।

CG Bilaspur Traffic Plan

बदले रूट, लोगों को परेशानी

हालांकि यातायात विभाग का ये कदम सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने की दिशा में है, लेकिन इसका प्रारंभिक असर आम लोगों पर पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी, वाहन चालक और दैनिक यात्री नए रूट्स को समझने और अपनाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Babil Khan ने लिया करियर से ब्रेक, बहस के बाद छोड़ी साई राजेश की फिल्म, मां ने किया रिएक्ट

CG Bilaspur Traffic

लंबी अवधि में दिखेगा असर

बिलासपुर एएसपी, यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि ये परिवर्तन शहर में जाम और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने में मदद करेंगे। लॉन्ग टर्म रिजल्ट के लिए जरूरी है कि शहरवासी सहयोग करें और नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि थोड़ी असुविधा के बदले बेहतर व्यवस्था के लिए धैर्य रखें और ट्रैफिक के नए नियमों व डायवर्जन का पालन करें।

ये खबर भी पढ़ें: Abujhmarh के Pangud में मातृत्व की मिसाल… मादा भालू ने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से ली टक्कर

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

Bilaspur Traffic Plan Road Management Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें