Bilaspur Spa Centre Raid: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर के तोरवा थाना (Torwa Thana) क्षेत्र में मंगलवार शाम पुलिस ने एक स्पा सेंटर (Spa Centre) पर बड़ी कार्रवाई की।
इस छापेमारी में पुलिस को वहां से छह युवतियां मिलीं जिन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इस स्पा सेंटर की आड़ में अवैध देह व्यापार (Sex Racket) का धंधा चल रहा है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस को कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर के कुछ स्पा सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी (CSP) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इसके बाद अचानक छापा मारकर स्पा सेंटर के अंदर मौजूद लोगों को पकड़ा गया।
संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। मौके पर मौजूद युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
और कौन-कौन शामिल?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क को कौन संचालित कर रहा था और इसमें स्थानीय स्तर पर किन लोगों की भूमिका है। युवतियों से विस्तृत पूछताछ के बाद ही यह साफ होगा कि इस अवैध कारोबार में कितने लोग जुड़े हुए हैं।