Advertisment

बिलासपुर स्मार्ट सिटी की सख्त कार्रवाई: काम में लापरवाही बरतने वाली ठेका कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना, नया टेंडर जारी

Bilaspur Smart City Penalty: बिलासपुर स्मार्ट सिटी की सख्त कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने वाली ठेका कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना, नया टेंडर जारी

author-image
Harsh Verma
Bilaspur Smart City Penalty

Bilaspur Smart City Penalty: बिलासपुर स्मार्ट सिटी (Bilaspur Smart City) ने लंबे समय से लटके पड़े काम पर बड़ी कार्रवाई की है। समयसीमा पार करने और नोटिस के बाद भी प्रगति नहीं दिखाने वाली ठेका कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, उनके ठेके रद्द कर दिए गए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG BJP Politics: पद से हटाए जाने के बाद रवि भगत बोले- वीडियो जारी करने का अफसोस नहीं, DMF को लेकर सवाल उठाता रहूंगा

अरपा उत्थान योजना में गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्रवाई

Bilaspur Arpa River : अरपा प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर, नदी में रहेगा  बारहमासी पानी - Bilaspur Arpa River: picture will change from Arpa project,  perennial water will remain in the river

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना (Arpa River Development Project) के तहत इंदिरा सेतु से पुराना पुल तक सड़क, रिटेनिंग वॉल और नाला निर्माण का काम मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर (Ganpati Infrastructure) को सौंपा गया था।

49 करोड़ 94 लाख की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में कंपनी ने समयसीमा में काम पूरा नहीं किया। एक्सटेंशन मिलने के बावजूद गति नहीं बढ़ी, जिसके बाद एमडी अमित कुमार (Amit Kumar) के निर्देश पर 2 अप्रैल को 37 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

Advertisment

काम फिर भी धीमा रहने पर 14 अगस्त को 2 करोड़ 99 लाख का जुर्माना और 11 लाख 32 हजार अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर 3 करोड़ 10 लाख 32 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया और ठेका रद्द कर दिया गया।

श्रद्धा कंस्ट्रक्शन पर भी कार्रवाई

अरपा नदी में दूषित जल रोकने के लिए मंगला में 10 एमएलडी और 6 एमएलडी क्षमता के एसटीपी (STP) निर्माण का ठेका श्रद्धा कंस्ट्रक्शन (Shraddha Construction) को मिला था।

कई नोटिस और पेनाल्टी के बाद भी काम की रफ्तार नहीं बढ़ी। 14 अगस्त को 10 एमएलडी एसटीपी पर 94 लाख 78 हजार का जुर्माना, 19 मई को 40 लाख 62 हजार का जुर्माना लगाया गया। कुल 1 करोड़ 35 लाख 40 हजार का जुर्माना तय हुआ।

Advertisment

6 एमएलडी एसटीपी पर 60 लाख 83 हजार और 26 लाख 7 हजार के जुर्माने लगाए गए, कुल 64 लाख 9 हजार का अर्थदंड तय हुआ। कंपनी को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।

अटल पथ के लिए नया टेंडर जारी

इंदिरा सेतु से नया पुल तक सड़क और निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 73 लाख का नया टेंडर जारी किया गया है। इस मार्ग को अटल पथ (Atal Path) नाम दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG SAS News: दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, अरुण को राजस्व-आपदा प्रबंधन और श्रीकांत को खनिज-जेल

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें