Advertisment

बिलासपुर में कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस के बाहर गोलीबारी: दो लोग घायल, बाइक से आए थे तीन नकाबपोश हमलावर

Bilaspur Shooting Case: बिलासपुर में कांग्रेस के जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस के बाहर गोलीबारी, दो लोग घायल, बाइक से आए थे तीन नकाबपोश हमलावर

author-image
Harsh Verma
Bhopal News: शराब के नशे में सीआरपीएफ आरक्षक ने की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारी गोली

Bilaspur Shooting Case: बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र (Masturi Police Station Area) में रविवार रात करीब 9 बजे कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह (Nitesh Singh) के निजी ऑफिस के सामने फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश अचानक आए और बिना कुछ बोले गोलियां चला दीं। दो राउंड फायरिंग के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

घायलों को तुरंत अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital Bilaspur) ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार दोनों की स्थिति पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक बयान दर्ज किए हैं और घायलों से हमलावरों की पहचान के संकेत जुटाने की कोशिश की जा रही है।

[caption id="attachment_922016" align="alignnone" width="544"]publive-image कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह[/caption]

एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर, अलर्ट जारी

नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें करीब 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी में एक युवक के हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरे युवक की कमर (Waist) को गोली छूकर निकल गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नितेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक (Licensed Gun) से जवाबी फायरिंग की, जिससे हमलावर डरकर मौके से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

Advertisment

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी (SSP) रजनेश सिंह (Rajnesh Singh) खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के थानों को हाई अलर्ट पर रखा है और तोरवा (Torwa) तथा मस्तूरी (Masturi) इलाके में नाकेबंदी के आदेश दिए हैं।

चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा मामला

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए जनपद चुनाव (Janpad Election) के दौरान नितेश सिंह के समर्थकों का एक गुट दूसरे गुट से भिड़ गया था। इस फायरिंग को उसी चुनावी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी कहने से बच रही है और सभी एंगल से जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: महासमुंद में भीड़ की बेरहमी से दलित की मौत: चोरी के शक में बांधकर पीटा, मुक्तिधाम के पास मिला शव

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें