Advertisment

CG Bilaspur Religious Conversion Issue: हिंदू संगठनों ने फूंका MLA का पुतला, अटल श्रीवास्‍तव ने कहा था भगवाधारी गुंडे

Chhattisgarh Bilaspur Religious Conversion Issue बिलासपुर जिले के धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र के गांव में चर्च के उद्घाटन और धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति गरम हो गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bilaspur Religious Conversion Issue

CG Bilaspur Religious Conversion Issue

CG Bilaspur Religious Conversion Issue: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र में चर्च के उद्घाटन और धर्मांतरण मामले में सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी मामले में कांग्रेस नेता और कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव के भगवाधारी गुंडा वाले बयान से हिंदू संगठनों में आक्रोश है।

Advertisment

हिंदू संगठनों का आरोप है कि विधायक श्रीवास्‍तव (CG Bilaspur Religious Conversion Issue) ने भगवाधारी गुंडा कहकर अपमान किया है। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। इसके विरोध में लोगों ने कांग्रेस विधायक का पुतला दहन किया। यह सियासत की आग की चिंगारी दरअसल छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र के गांव से निकली है।

हिंदू संगठनों ने किया था विरोध

CG Bilaspur Religious Conversion Issue

रतनपुर गांव में हाल ही में चर्च का उद्घाटन (CG Bilaspur Religious Conversion Issue) होना था। इसी दौरान इस आयोजन में कई आदिवासी शामिल होने वाले थे। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद इस आयोजन को स्‍थगित कर दिया गया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि चर्च के उद्घाटन के साथ ही यहां पर आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है। इस मसले पर अब सियासत शुरू हो गई है।

विधायक सुशांत शुक्‍ला ने किया पलटवार

इसी मामले में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला (CG Bilaspur Religious Conversion Issue) ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में ईसाईकरण को बढ़ावा न दें। अटल श्रीवास्तव मिशनरियों के गुंडे बनकर यहां काम न करें। उनको जशपुर में जाकर देखना चाहिए कि वहां पर क्‍या हालात हैं। जशपुर से उनके नेताओं को ठीक करके भगाया गया था। श्रीवास्तव निर्वाचित और सर्वसमाज के जनप्रतिनिधि हैं। धर्मांतरण का कुचक्र रचने वाले मिशनरियों की मदद न करें।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Korba EPF Raid; कोयला ट्रांसपोर्ट करने वाली Hind Energy Office में छापा, खंगाले जा रहे दस्‍तावेज

हिंदूवादी संगठन के लोगों को कहा था गुंडा

कोटा कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदूवादी संगठन (CG Bilaspur Religious Conversion Issue) के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा है, ऐसा आरोप इन संगठनों के नेताओं ने लगाया है। इसके विरोध में जमकर नारेबाजी कर विधायक का पुतला दहन कर दिया। इन हिंदूवादी संगठनों का विरोध अभी भी जारी है। धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश में जमकर सियासत हुई है, अब भगवाधारी गुंडा शब्‍द ने नई राजनीति को जन्‍म दे दिया है।

विधायक ने दिया था ऐसा बयान

विधायक श्रीवास्तव ने एएसपी ग्रामीण अर्चना झा से कहा था कि जब धर्म गुरु (CG Bilaspur Religious Conversion Issue) बागेश्वर धाम मुख्‍यमंत्री निवास जा सकते हैं। जबकि वहां पास्टर क्यों नहीं जा सकते हैं। सबको धर्म और प्रार्थना की आजादी है। ऐसे में कोई भी भगवा पहन कर गुंडागर्दी करने की कोशिश करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Farmers: सहकारी बैंक ने दिए माइक्रो एटीएम, इमरजेंसी पर समिति देगी 10 हजार

Congress leader Atal Srivastava remark Kota MLA Atal Srivastava
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें